नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के नेता सदन तिलकराज कटारिया ने अपने वार्ड में सफाई कंपटीशन की शुरूआत की है. अपने वार्ड में सबसे अच्छी सफाई करने वाले कर्मचारियों को 15 अगस्त के दिन सम्मानित किया जाएगा.
अपने वार्ड में सफाई कंपटीशन
इस प्रतियोगिता का लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाना है. साथ ही प्रतियोगिता के अंतर्गत तिलकराज कटारिया अपने वार्ड के प्रत्येक ब्लॉक में सफाई कर्मचारियों को बराबर की संख्या में बांट चुके हैं, जिसके बाद 10 अगस्त से 12 अगस्त तक प्रत्येक ब्लॉक का सर्वे किया जाएगा और देखा जाएगा किस ब्लॉक में सफाई सबसे अच्छी हुई है.
विजेता को मिलेगा नकद इनाम
विजेता को 15 अगस्त के दिन कैश प्राइज देकर सम्मानित किया जाएगा. जो ब्लॉक प्रथम स्थान पर रहेगा उस ब्लॉक के सफाई कर्मचारी को 5100 रुपये का कैश प्राइज दिया जाएगा, जबकि दूसरे स्थान पर आने वाले सफाई कर्मचारी को 3100 और तीसरे स्थान पर आने वाले सफाई कर्मचारी को 2100 रुपये का कैश प्राइज देकर सम्मानित किया जाएगा.
निगम पार्षद रेनू की मृत्यु के बाद जिम्मेदारी
नेता सदन तिलकराज कटारिया के पास इन दिनों ना सिर्फ अपने वार्ड की जिम्मेदारी है, बल्कि निगम पार्षद रेनू जाजू की मृत्यु के बाद उनके वार्ड की जिम्मेदारी भी तिलकराज कटारिया पर है. जिसके बाद अब इन दोनों वार्डों में इस तरह का सफाई प्रतियोगिता कराई जा रही है और 15 अगस्त को सफाई कर्मचारियों को उनके कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा.