ETV Bharat / city

टिकरी बॉर्डर पर किसानाें ने क्याें कहा, सरकार चाहे तो समाप्त हाे सकता है आंदोलन

author img

By

Published : Nov 26, 2021, 1:53 PM IST

किसान आंदोलन (kisan andolan)के एक साल पूरे हो गये हैं. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ शुरू हुआ यह आंदोलन अब न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) समेत अन्य मांगों पर टिक गया है. टिकरी बॉर्डर पर किसानाें ने ऐसा क्याें कहा कि सरकार चाहे तो आंदोलन समाप्त हाे सकता है.

किसान आंदोलन
किसान आंदोलन

नई दिल्लीः बाहरी दिल्ली के मुंडका और हरियाणा के बीच टिकरी बॉर्डर पर आज किसान आंदोलन के एक साल (one year of farmer movement on Tikri border) पूरे हो गये. किसान संगठनों ने कहा कि जब तक एमएसपी की गारंटी (MSP Guarantee) सरकार नहीं देगी, तब तक आंदोलन वापस नहीं लिया जाएगा. यहां के किसानों से बात की तो उन्होंने कहा कि एक साल हो गये हैं, हम नहीं चाहते हैं कि यह आंदोलन और आगे चले. सरकार चाहे तो आंदोलन समाप्त हाे सकता है, क्योंकि एमएसपी की भी गारंटी सरकार को देनी है.

एक बुजुर्ग किसान ने कहा हमारे सात साै से ज्यादा किसान इस आंदोलन के दाैरान मारे गये. जिन लोगों की मौत हुई है उनको मुआवजा मिलनी चाहिए और परिवार में किसी को नौकरी मिलनी चाहिए. पिछले साल 26 नवंबर को ही यहां पर किसान आंदोलन (kisan andolan) की शुरुआत हुई थी. पुलिस ने उसी दिन से इस बॉर्डर को बंद (close the border) कर दिया था.

टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के एक साल

इसे भी पढ़ेंः आंदोलन के एक साल पूरे होने पर सिंघु बॉर्डर पर जश्न मना रहे किसान

कुछ दिन पहले ही टिकरी बॉर्डर (Tikri border) पर एक तरफ का रास्ता खाेला गया था. इस रास्ते से पैदल, साइकिल वाले और दोपहिया वाहन वाले आ जा सकते हैं. पिछले दिनों जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने किसान बिल को वापस लेने की घोषणा की थी ताे लगा था कि अब किसान आंदोलन (kisan andolan) समाप्त हो जाएगा.

नई दिल्लीः बाहरी दिल्ली के मुंडका और हरियाणा के बीच टिकरी बॉर्डर पर आज किसान आंदोलन के एक साल (one year of farmer movement on Tikri border) पूरे हो गये. किसान संगठनों ने कहा कि जब तक एमएसपी की गारंटी (MSP Guarantee) सरकार नहीं देगी, तब तक आंदोलन वापस नहीं लिया जाएगा. यहां के किसानों से बात की तो उन्होंने कहा कि एक साल हो गये हैं, हम नहीं चाहते हैं कि यह आंदोलन और आगे चले. सरकार चाहे तो आंदोलन समाप्त हाे सकता है, क्योंकि एमएसपी की भी गारंटी सरकार को देनी है.

एक बुजुर्ग किसान ने कहा हमारे सात साै से ज्यादा किसान इस आंदोलन के दाैरान मारे गये. जिन लोगों की मौत हुई है उनको मुआवजा मिलनी चाहिए और परिवार में किसी को नौकरी मिलनी चाहिए. पिछले साल 26 नवंबर को ही यहां पर किसान आंदोलन (kisan andolan) की शुरुआत हुई थी. पुलिस ने उसी दिन से इस बॉर्डर को बंद (close the border) कर दिया था.

टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के एक साल

इसे भी पढ़ेंः आंदोलन के एक साल पूरे होने पर सिंघु बॉर्डर पर जश्न मना रहे किसान

कुछ दिन पहले ही टिकरी बॉर्डर (Tikri border) पर एक तरफ का रास्ता खाेला गया था. इस रास्ते से पैदल, साइकिल वाले और दोपहिया वाहन वाले आ जा सकते हैं. पिछले दिनों जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने किसान बिल को वापस लेने की घोषणा की थी ताे लगा था कि अब किसान आंदोलन (kisan andolan) समाप्त हो जाएगा.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.