ETV Bharat / state

आजादपुर गांव में बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, दुकानों में मचाई तोड़फोड़ - Azadpur firing case - AZADPUR FIRING CASE

Azadpur firing case : दिल्ली के आदर्श नगर थाना इलाके के आजादपुर में फायरिंग का मामला सामने आया है. यहां 10 से 12 की संख्या में आए बदमाशों ने करीब 10 से 15 मिनट तक तांडव मचाया. वहां खड़ी गाड़ियों में ,वहीं दुकानों में तोड़फोड़ मचायी और मौके से फरार हो गए. पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

आजादपुर गांव में 10 से 12 की संख्या में बदमाशों ने की फायरिंग
आजादपुर गांव में 10 से 12 की संख्या में बदमाशों ने की फायरिंग (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 22, 2024, 1:04 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के आदर्श नगर थाना इलाके के आजादपुर गांव रेलवे पटरियों के पास 10 से 12 की संख्या में आए बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की. इस दौरान कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 10 से 15 मिनट तक पूरा उपद्रव चला. इस वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. आदर्श नगर थाना पुलिस और क्राइम टीम मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है.

दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में शनिवार शाम कुछ लड़कों ने जमकर उपद्रव मचाया. आदर्श नगर थाना इलाके के आजादपुर गांव में 10 से 12 की संख्या में बदमाश पहुंचे जहां उन्होंने पहले तो अंधाधुंध फायरिंग की और उसके बाद वहां खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी. यह लड़के कौन थे, कहां से आए थे, इस हंगामे को इन्होंने क्यों अंजाम दिया इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है.

यहां लोगों का कहना है कि वे लोग अपने-अपने काम पर लगे हुए थे. यहां पर हालात रोजमर्रा की तरह समान्य थे. लेकिन अचानक ये लड़के जमकर उपद्रव मचाने लगे. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक हमलावर मौका ए वारदात से फरार हो चुके थे.

पुलिस ने इलाके की सीसीटीवी कैमरा को खंगालना शुरू किया. इन कैमरों में कैद तस्वीरों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. उन्हें फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. स्थानीय पुलिस ने क्राइम टीम को फिर मामले की जानकारी दी जिससे कुछ सबूत हाथ लग सके. क्राइम टीम मौके पर पहुंची जहां कुछ सैंपल जरूर इकट्ठा किए गए लेकिन अभी तक बदमाशों का पता नहीं चल सका है.

ये भी पढ़ें : जेल में हुए झगड़े का बदला लेने के लिए गीता कॉलोनी में की थी फायर‍िंग, दो अपराधी गिरफ्तार

फिलहाल पुलिस का दावा है कि जल्द ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस इस मामले को इलाके में हुए किसी व्यक्ति से झगड़ा या फिर इलाके में अपना दबदबा बनाने के लिए किसी बदमाशों द्वारा दी गई वारदात से जोड़कर देख रही है. फिलहाल पुलिस की जांच लगातार जारी है.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर कैलाश: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर्स ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर जिम मालिक का किया मर्डर

नई दिल्ली: दिल्ली के आदर्श नगर थाना इलाके के आजादपुर गांव रेलवे पटरियों के पास 10 से 12 की संख्या में आए बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की. इस दौरान कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 10 से 15 मिनट तक पूरा उपद्रव चला. इस वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. आदर्श नगर थाना पुलिस और क्राइम टीम मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है.

दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में शनिवार शाम कुछ लड़कों ने जमकर उपद्रव मचाया. आदर्श नगर थाना इलाके के आजादपुर गांव में 10 से 12 की संख्या में बदमाश पहुंचे जहां उन्होंने पहले तो अंधाधुंध फायरिंग की और उसके बाद वहां खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी. यह लड़के कौन थे, कहां से आए थे, इस हंगामे को इन्होंने क्यों अंजाम दिया इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है.

यहां लोगों का कहना है कि वे लोग अपने-अपने काम पर लगे हुए थे. यहां पर हालात रोजमर्रा की तरह समान्य थे. लेकिन अचानक ये लड़के जमकर उपद्रव मचाने लगे. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक हमलावर मौका ए वारदात से फरार हो चुके थे.

पुलिस ने इलाके की सीसीटीवी कैमरा को खंगालना शुरू किया. इन कैमरों में कैद तस्वीरों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. उन्हें फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. स्थानीय पुलिस ने क्राइम टीम को फिर मामले की जानकारी दी जिससे कुछ सबूत हाथ लग सके. क्राइम टीम मौके पर पहुंची जहां कुछ सैंपल जरूर इकट्ठा किए गए लेकिन अभी तक बदमाशों का पता नहीं चल सका है.

ये भी पढ़ें : जेल में हुए झगड़े का बदला लेने के लिए गीता कॉलोनी में की थी फायर‍िंग, दो अपराधी गिरफ्तार

फिलहाल पुलिस का दावा है कि जल्द ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस इस मामले को इलाके में हुए किसी व्यक्ति से झगड़ा या फिर इलाके में अपना दबदबा बनाने के लिए किसी बदमाशों द्वारा दी गई वारदात से जोड़कर देख रही है. फिलहाल पुलिस की जांच लगातार जारी है.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर कैलाश: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर्स ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर जिम मालिक का किया मर्डर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.