ETV Bharat / state

जूस में यूरिन मिलाकर बेचने के मामले को लेकर लोनी में महापंचायत, भारी पुलिस फोर्स तैनात - Juice Mixed With Urine Case

गाजियाबाद के लोनी में हाल ही में जूस में पेसाब मिलाकर देने का प्रकरण सामने आया था. अब इसके विरोध में लोनी में महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. महापंचायत को लेकर गाजियाबाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए.

ncr news
लोनी में महापंचायत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 22, 2024, 1:03 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी में जूस में पेशाब मिलाकर बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया था. इस घटना को लेकर रविवार को गाजियाबाद के लोनी के टीला कॉलोनी स्तिथ शिव मंदिर में महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. महापंचायत में आसपास के गांव के लोग शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं. महापंचायत शुरू हो गई. हाल ही में गाजियाबाद के लोनी में जूस में पेसाब मिलाकर देने का प्रकरण सामने आया था. समुदाय विशेष के व्यक्ति द्वारा जूस में मूत्र मिलकर दिया जा रहा था. इसके विरोध में लोनी में आज महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है.

आज के कार्यक्रम को लेकर उच्च अधिकारियों के माध्यम से पर्याप्त पुलिस बल और पीएसी दी मिली हुई है. महापंचायत का आयोजन होने वाले परिसर के आसपास और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए वाहन पार्किंग के आसपास भी पुलिस की तैनाती की गई है. महापंचायत पर निगरानी रखने के लिए वीडियोग्राफी और द्रोण का प्रयोग किया जा रहा है. एलआईयू की रिपोर्ट के मुताबिक तकरीबन परिसर में एक लोगों के पहुंचने की संभावना है." - भास्कर वर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त, अंकुर विहार

महापंचायत में स्थानीय भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर भी शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि महापंचायत में विभिन्न हिंदूवादी संगठनों के नेता भी पहुंच रहे हैं. फिलहाल महापंचायत को लेकर गाजियाबाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए. महापंचायत स्थल और आसपास के क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. सड़कों पर ट्रैफिक बाधित न हो इसको लेकर भी विशेष रूप से ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. पुलिस के मुताबिक महापंचायत की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में जूस में यूरिन मिलाकर पिला रहा था, एक बोतल यूरिन बरामद, लोगों ने जमकर पीटा

ये भी पढ़ें: जूस की दुकानों पर पहुंचे भाजपा विधायक, बोले - दिल्ली में जाकर पिलाओ जूस, यहां नहीं चलेगा अवैध दुकानें

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी में जूस में पेशाब मिलाकर बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया था. इस घटना को लेकर रविवार को गाजियाबाद के लोनी के टीला कॉलोनी स्तिथ शिव मंदिर में महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. महापंचायत में आसपास के गांव के लोग शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं. महापंचायत शुरू हो गई. हाल ही में गाजियाबाद के लोनी में जूस में पेसाब मिलाकर देने का प्रकरण सामने आया था. समुदाय विशेष के व्यक्ति द्वारा जूस में मूत्र मिलकर दिया जा रहा था. इसके विरोध में लोनी में आज महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है.

आज के कार्यक्रम को लेकर उच्च अधिकारियों के माध्यम से पर्याप्त पुलिस बल और पीएसी दी मिली हुई है. महापंचायत का आयोजन होने वाले परिसर के आसपास और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए वाहन पार्किंग के आसपास भी पुलिस की तैनाती की गई है. महापंचायत पर निगरानी रखने के लिए वीडियोग्राफी और द्रोण का प्रयोग किया जा रहा है. एलआईयू की रिपोर्ट के मुताबिक तकरीबन परिसर में एक लोगों के पहुंचने की संभावना है." - भास्कर वर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त, अंकुर विहार

महापंचायत में स्थानीय भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर भी शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि महापंचायत में विभिन्न हिंदूवादी संगठनों के नेता भी पहुंच रहे हैं. फिलहाल महापंचायत को लेकर गाजियाबाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए. महापंचायत स्थल और आसपास के क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. सड़कों पर ट्रैफिक बाधित न हो इसको लेकर भी विशेष रूप से ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. पुलिस के मुताबिक महापंचायत की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में जूस में यूरिन मिलाकर पिला रहा था, एक बोतल यूरिन बरामद, लोगों ने जमकर पीटा

ये भी पढ़ें: जूस की दुकानों पर पहुंचे भाजपा विधायक, बोले - दिल्ली में जाकर पिलाओ जूस, यहां नहीं चलेगा अवैध दुकानें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.