नई दिल्ली : 26 जनवरी के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले में भी प्रमुख स्थानों पर चौकसी बरती जा रही है.
दिल्ली के प्रमुख बाजारों में से एक लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में सुरक्षा के इंतजाम देखे जा रहे हैं. यहां पर दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ अर्ध सैनिक बलों की तैनाती की जा रही है. वहीं सीसीटीवी कैमरे से भी मार्केट की निगरानी रखी जा रही है. इसके अलावा अनाउंसमेंट के जरिए मार्केट में सुरक्षा को लेकर लोगों को सतर्क किया जा रहा है. कुछ भी संदिग्ध दिखने पर पुलिस को सूचना देने की अपील की जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः गणतंत्र दिवस पर यह मेट्रो स्टेशन और पार्किंग रहेंगे बंद
दक्षिण पूर्वी जिले में दिल्ली की अन्य राज्यों से प्रमुख दो सीमाएं मिलती हैं. जहां कालिंदीकुंज में उत्तर प्रदेश के नोएडा की सीमा दिल्ली से मिलती है जबकि बदरपुर में दिल्ली की सीमा हरियाणा के फरीदाबाद से मिलती है. दोनों जगहों पर 26 जनवरी के मद्देनजर सुरक्षा के इंतजाम दिल्ली पुलिस के द्वारा किया जा रहा है.