ETV Bharat / city

करोड़ों रुपये के US डॉलर और दिरहम के साथ तीन सूडानी महिला नागरिक हिरासत में - छत्रपति शिवाजी मुम्बई इंटरनेशनल एयरपोर्ट

मुम्बई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने एक करोड़ 29 लाख रुपये के US डॉलर और दिरहम के साथ तीन सूडानी महिला नागरिक को हिरासत में लिया.

Three Sudanese women detained
Three Sudanese women detained
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 10:42 AM IST

नई दिल्ली: मुम्बई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की टीम ने सूडानी मूल की तीन महिला नागरिकों को पकड़ा है, जिनके पास से एक करोड़ 29 लाख रुपये से ज्यादा की एक लाख 72 हजार 200 अमेरिकी डॉलर और 9700 दिरहम बरामद की गई है. आरोपियों की पहचान खावला एल्हादी अहमद अमरा, रागा नोउथ मोहम्मद टॉम और रफेय एलहुस्सेइन अब्दुल्ला अहमद के रूप में हुई है. ये सभी सूडान की रहने वाली हैं.

दिल्ली मुख्यालय से CISF प्रवक्ता ने पकड़ी गई इन विदेशी महिलाओं और बरामद फॉरेन करेंसी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि छत्रपति शिवाजी मुम्बई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टर्मिनल दो के सिक्योरिटी होल्ड एरिया में तीन विदेशी महिलाओं को संदिग्ध पाते हुए सीआईएसएफ की लेडी सब इंसेक्टर अनिता ने तलाशी के लिए रोका. पूछताछ और उनकी तलाशी में उनके पास से काफी मात्रा में यूएस डॉलर और दिरहम बरामद किया गया, जिसे उन्होंने अपने बॉडी के अपर पार्ट और कैविटी में छुपा रखा था. इसके बाद उनके हैंड बैगेज की तलाशी में भी फॉरेन करेंसी बरामद की गई.

ये सभी महिलाएं एयर अरेबिया की फ्लाइट नम्बर G9-406 से आज सुबह 04:55 बजे मुम्बई से शारजाह जाने वाली थीं. आरोपी महिला यात्रियों से कुल एक लाख 72 हजार US डॉलर और 9700 दिरहम बरामद किया गया, जिसकी कीमत भारतीय रुपयों में एक करोड़ 29 लाख 24 हजार 720 रुपये बताई जा रही है. पूछताछ में वो इन करेंसी को ले जाने का कोई वैलिड डॉक्युमेंट्स नहीं दे पाया, जिस पर सीआईएसएफ ने बरामद डॉलर को जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए यात्रियों सहित कस्टम के हवाले कर दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: मुम्बई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की टीम ने सूडानी मूल की तीन महिला नागरिकों को पकड़ा है, जिनके पास से एक करोड़ 29 लाख रुपये से ज्यादा की एक लाख 72 हजार 200 अमेरिकी डॉलर और 9700 दिरहम बरामद की गई है. आरोपियों की पहचान खावला एल्हादी अहमद अमरा, रागा नोउथ मोहम्मद टॉम और रफेय एलहुस्सेइन अब्दुल्ला अहमद के रूप में हुई है. ये सभी सूडान की रहने वाली हैं.

दिल्ली मुख्यालय से CISF प्रवक्ता ने पकड़ी गई इन विदेशी महिलाओं और बरामद फॉरेन करेंसी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि छत्रपति शिवाजी मुम्बई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टर्मिनल दो के सिक्योरिटी होल्ड एरिया में तीन विदेशी महिलाओं को संदिग्ध पाते हुए सीआईएसएफ की लेडी सब इंसेक्टर अनिता ने तलाशी के लिए रोका. पूछताछ और उनकी तलाशी में उनके पास से काफी मात्रा में यूएस डॉलर और दिरहम बरामद किया गया, जिसे उन्होंने अपने बॉडी के अपर पार्ट और कैविटी में छुपा रखा था. इसके बाद उनके हैंड बैगेज की तलाशी में भी फॉरेन करेंसी बरामद की गई.

ये सभी महिलाएं एयर अरेबिया की फ्लाइट नम्बर G9-406 से आज सुबह 04:55 बजे मुम्बई से शारजाह जाने वाली थीं. आरोपी महिला यात्रियों से कुल एक लाख 72 हजार US डॉलर और 9700 दिरहम बरामद किया गया, जिसकी कीमत भारतीय रुपयों में एक करोड़ 29 लाख 24 हजार 720 रुपये बताई जा रही है. पूछताछ में वो इन करेंसी को ले जाने का कोई वैलिड डॉक्युमेंट्स नहीं दे पाया, जिस पर सीआईएसएफ ने बरामद डॉलर को जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए यात्रियों सहित कस्टम के हवाले कर दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.