नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस की पीसीआर पेट्रोलिंग टीम ने शराब तस्करी कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 20 पेटी शराब और ऑटो रिक्शा बरामद किया है. पुलिस ने इनकी पहचान राहुल, पुष्पेंद्र और नरेंद्र के रूप में की है.
पेट्रोलिंग के वक्त हुआ शक
पीसीआर के डीसीपी शरत कुमार सिन्हा के अनुसार एएसआई सुशील और हेड कांस्टेबल रमेश, नरेला थाने इलाके के कन्या गुरुकुल के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे. उसी दौरान उन्होंने एक ऑटो रिक्शा को संदिग्ध हालत में जाते हुए देखा. पीसीआर स्टाफ को उसके ऊपर शक हुआ. जिसके बाद पीसीआर स्टाफ ने चालक को ऑटो रिक्शा रोकने के लिए कहा.
पीसीआर ने पीछा कर तस्करों को पकड़ा
पुलिस से इशारा मिलते ही ऑटो रिक्शा चालक ने स्पीड बढ़ाते हुए बचकर भागने की कोशिश करने लगा. जिस पर पीसीआर टीम ने उस ऑटो रिक्शा का पीछा कर, उसके अन्दर बैठे ड्राइवर सहित तीन लोगों को पकड़ लिया. पीसीआर टीम ने जब ऑटो रिक्शा की जांच की तो उसमें से अवैध शराब के 20 कार्टून बरामद हुए. जिसमें लगभग 1000 क्वार्टर रखे हुए.
रिक्शा और शराब की जब्त
पीसीआर टीम ने तुरंत इस मामले की जानकारी नरेला पुलिस को दी. जिसके बाद नरेला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शराब से भरे ऑटो रिक्शा को जब्त और उन तीनों शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.