नई दिल्ली : नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में बार-बार एक ही कार की चोरी हो रही है. कार चोरी की CCTV फुटेज है, जिसमें चोर कार को बार-बार चुराते नजर आ रहे हैं. फिर भी दिल्ली पुलिस चोरी की सनसनीखेज वारदात का खुलासा करने में लाचार है. कार मालिक आरती खन्ना बेहद परेशान हैं कि आखिर चोर उनकी ही कार को बार-बार निशाना क्यों बना रहे हैं? आखिर इस कार में ऐसा क्या है?
आरती खन्ना की होंडा अमेज कार चोरी की पहली बार वारदात बीते साल 10 जनवरी 2021 को हुई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार को बरामद कर लिया था. इस बार केवल साल बदला है, लेकिन चोरों के मंसूबे नहीं. साल बदलते ही 9 जनवरी 2022 को दोबारा आरती खन्ना की कार चोरों ने घर के सामने से चुरा लिया. चोरी की वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है. CCTV फुटेज में एक अन्य कार से आए चोर कार को चुराकर ले जाते नजर आ रहे हैं.
आरती खन्ना ने अपनी होंडा अमेज कार HR29 AU 6865 चोरी होने की शिकायत मुखर्जी नगर थाने में दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि उनकी कार चोरी की घटना पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया और जल्दी आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन भी दिया है. लेकिन ये बात किसी की भी समझ से बाहर है कि बदमाश एक ही कार को बार-बार क्यों चुरा रहे हैं. इस कार चोरी की वारदात के पीछे क्या खास वजह है?
![Theft of same car repeatedly in Mukherjee Nagar area of delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/dl-nwd-01-mukharjingrcarchoricctv-viss-dl10003_09012022195235_0901f_1641738155_1074.jpg)
इसे भी पढ़ें : Test Drive के नाम पर गाड़ी लूटकर ले गए बदमाश, घटना सीसीटीवी में कैद
बीते साल पुलिस ने कार चोरी की वारदात का जल्द ही खुलासा कर दिया था. चोरी गई कार को बरामद करके पुलिस ने आरती खन्ना को दे दिया था. लेकिन इस बार सारे सबूत होने के बावजूद पुलिस हैरान है. फिलहाल पुलिस ने कार चोरी का मुकदमा दर्ज करके कार की तलाश शुरू कर दी है.