ETV Bharat / city

छज्जा गिरने से राहगीर घायल, जर्जर मकान नहीं झेल पाया बारिश

प्रेम नगर में काम पर जा रहे एक राहगीर पर अचानक घर का छज्जा गिर गया, जिसमें राहगीर को मामूली चोटें आई हैं. वहीं गली में खड़ी पड़ोसी की कार को भी छज्जा गिरने से काफी नुकसान हुआ है.

author img

By

Published : Aug 9, 2019, 11:50 AM IST

त्रिपाठी एनक्लेव में भरभरा कर गिर पड़ा छज्जा etv bharat

नई दिल्ली: प्रेम नगर के त्रिपाठी एनक्लेव में 2 मंजिला मकान का छज्जा भरभरा कर गिर पड़ा. छज्जा गिरने से एक राहगीर को चोट आई. राहगीर 58 साल के रामगति हैं. वो अपनी साइकिल से काम पर जा रहे थे.

त्रिपाठी एनक्लेव में भरभरा कर गिर पड़ा छज्जा

भरभरा कर गिरा छज्जा
घायल रामगति दोपहर करीब एक बजे जैसे ही त्रिपाठी एनक्लेव पहुंचे. छज्जा उनके ऊपर गिर पड़ा और उनकी साइकिल टूट गई. छज्जा गिरने से उनके हाथ और पैर में चोटें आईं हैं. वहीं पड़ोसी नीरज कुमार की कार गली में खड़ी थी, जो छज्जा गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई.

बाल-बाल बचे बच्चे
कुछ ही दूरी पर स्कूली बच्चे आ रहे थे. उन्होंने छज्जे को गिरते देखा तो वहीं रुक गए. इस मामले की जानकारी पड़ोसी नीरज कुमार ने 100 नंबर पर फोन कॉल करके पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है.

जर्जर हो गया था कई साल पुराना मकान
पता चला है कि इस मकान का मकान मालिक करोलबाग इलाके में रहता है. ये मकान उसने किराए पर दे रखा है. मकान पूरी तरह से जर्जर हो चुका है और कई साल पुराना है. करीब 2 घंटे हुई बारिश के बाद मकान का छज्जा भरभरा कर गिर पड़ा.

नई दिल्ली: प्रेम नगर के त्रिपाठी एनक्लेव में 2 मंजिला मकान का छज्जा भरभरा कर गिर पड़ा. छज्जा गिरने से एक राहगीर को चोट आई. राहगीर 58 साल के रामगति हैं. वो अपनी साइकिल से काम पर जा रहे थे.

त्रिपाठी एनक्लेव में भरभरा कर गिर पड़ा छज्जा

भरभरा कर गिरा छज्जा
घायल रामगति दोपहर करीब एक बजे जैसे ही त्रिपाठी एनक्लेव पहुंचे. छज्जा उनके ऊपर गिर पड़ा और उनकी साइकिल टूट गई. छज्जा गिरने से उनके हाथ और पैर में चोटें आईं हैं. वहीं पड़ोसी नीरज कुमार की कार गली में खड़ी थी, जो छज्जा गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई.

बाल-बाल बचे बच्चे
कुछ ही दूरी पर स्कूली बच्चे आ रहे थे. उन्होंने छज्जे को गिरते देखा तो वहीं रुक गए. इस मामले की जानकारी पड़ोसी नीरज कुमार ने 100 नंबर पर फोन कॉल करके पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है.

जर्जर हो गया था कई साल पुराना मकान
पता चला है कि इस मकान का मकान मालिक करोलबाग इलाके में रहता है. ये मकान उसने किराए पर दे रखा है. मकान पूरी तरह से जर्जर हो चुका है और कई साल पुराना है. करीब 2 घंटे हुई बारिश के बाद मकान का छज्जा भरभरा कर गिर पड़ा.

Intro:Northwest delhi,

Location - kirari

बाईट- राम गति सिंह

स्टोरी.... प्रेम नगर अंतर्गत त्रिपाठी एनक्लेव में दो मंजिला मकान का छज्जा भरभरा कर गिर पड़ा जिससे एक राहगीर को चोट आई राहगीर का नाम है राम गति 58 वर्ष जो अपनी साइकिल से ड्यूटी के लिए जा रहे थे ।


Body:दोपहर करीब 1:00 बजे जैसे त्रिपाठी एनक्लेव पहुंचे छज्जा उनके ऊपर गिर पड़ा जिसमें उनकी साइकिल टूट गई और इन्हें हाथ और पैर में चोटें आई ।वहीं पड़ोसी नीरज कुमार की कार गली में खड़ी थी जिसके ऊपर छज्जा गिरा और वह क्षतिग्रस्त हो गई । गनीमत यह रही कि कुछ ही दूरी पर स्कूली बच्चे आ रहे थे उन्होंने देखते ही वहीं रुक गए नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था । कोई मामले की जानकारी नीरज कुमार ने 100 नंबर पर फोन कॉल करके दी मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है । बताया जाता है कि इस मकान का मकान मालिक करोलबाग इलाके में रहता है और यह मकान किराए पर दे रखा है । Conclusion:मकान पूरी तरह से जर्जर हो चुका है और कई साल पुराना है । करीब दो घंटे हुई बारिश से मकान का छज्जा पूरी तरह से जर्जर हो चुका था । गनीमत रही कि मकान के नई है से गुजर रहे शख्स को गंभीर चोट नही वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था । नगर निगम या खुद मकान मालिक इस मकान को गिराए ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.