नई दिल्ली: कोरोना के थर्ड वेव (Corona's third wave) को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं. यमुना स्पोर्ट्स कंपलेक्स में अस्थाई अस्पताल को डॉक्टर फॉर यू संस्था के द्वारा संचालित किया जा रहा है. यहां पर पहली बार बच्चों के लिए डेडिकेटेड फैसिलिटी के साथ कुल 800 बेड की व्यवस्था की जा रही है.
वहीं, यमुना स्पोर्ट्स कंपलेक्स में डॉक्टर फॉर यू संस्था के द्वारा बनाए गए अस्थाई अस्पताल के चेयरमैन डॉ. रजत जैन (Dr. Rajat Jain, Chairman of the Temporary Hospital) ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा की. यह दिल्ली सरकार, शाहदरा जिला प्रशासन के सहयोग से डॉक्टर्स फॉर यू संस्था के द्वारा संचालित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यहां पर मदर चाइल्ड हेल्थ केयर के अनुसार भी सुविधा विकसित किया गया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि यहां पर अलग से एक पीडियाट्रिक प्ले एरिया भी बनाया गया है. साथ ही कहा कि ओमीक्रोन के अभी तक गंभीर मरीज नहीं आ रहे हैं ऐसे में जो कम बीमार है और उन्हें केवल आइसोलेशन की आवश्यकता है.
इसे भी पढ़ें:भारत में ओमीक्रोन से पहली मौत, नाइजीरिया से लौटने के बाद हुए थे संक्रमित
वहीं डॉक्टर फॉर यू संस्था के चेयरमैन डॉ. रजत जैन ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की काफी परेशानी हो रही थी. इसी को ध्यान में रखते हुए यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 500 एलपीएम क्षमता के 4 ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है. जिसके माध्यम से करीब 300 बेड पर सीधे ऑक्सीजन की सप्लाई उपलब्ध है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलिंडर और कंसंट्रेटर का इंतजाम भी कर लिया गया है.
साथ ही डॉक्टर फॉर यू संस्था के चेयरमैन डॉ. रजत जैन ने कहा कि इस अस्थाई अस्पताल को जीटीबी अस्पताल से जोड़ा गया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि यहां पर 24 घंटे डॉक्टर और मेडिकल स्टॉफ के लोग मौजूद रहेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप