ETV Bharat / city

कोविड-19 के केस हो रहे कम, अब शिक्षकों से कराए जाएं मूल काम - कोविड-19 के केस हो रहे कम

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं. ऐसे में दिल्ली के शिक्षकों ने कोविड ड्यूटी से मुक्त करने की मांग की है. राजकीय स्कूल शिक्षक संघ ने मांग की है कि अब शिक्षकों को उनके मूल काम के लिए छोड़ देना चाहिए क्योंकि दिल्ली में कोरोना संक्रमण की स्थिति अब ज्यादा भयावह नहीं है और कोरोना संक्रमण के मामले लगातार घट रहे हैं.

teachers demand to free them from covid due in delhi
teachers demand to free them from covid due in delhi
author img

By

Published : Jan 26, 2022, 4:37 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति में लगातार सुधार हो (Covid 19 numbers are decreasing) रहा है. 3 जनवरी से 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया (vaccination of teenagers in delhi) शुरू हुई है. सरकार के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 85 फीसदी बच्चों को पहली खुराक लग चुकी है.

इसी कड़ी में अब कोविड-19 के केस कम हो रहे हैं और बड़ी संख्या में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को वैक्सीन लग चुकी है. इसी को देखते हुए संतराम सेक्रेटरी डिस्ट्रिक्ट वेस्ट ए राजकीय स्कूल शिक्षक संघ ने कहा कि जब केस कम हो रहे हैं तो स्कूल में शिक्षकों को वापस मूल कार्य के लिए भेज देना चाहिए.

कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार की ओर से शिक्षकों की कोविड-19 ड्यूटी लगाई गई थी.
दिल्ली में कोविड-19 के मामले अब धीरे-धीरे कम हो रहे हैं. सोमवार को कोविड-19 के छह हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए थे. वहीं कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार की ओर से शिक्षकों की कोविड-19 ड्यूटी लगाई गई थी. अब कोविड-19 के केस में गिरावट देखने को मिल रही है.

इसी को देखते हुए संतराम सेक्रेटरी डिस्टिक वेस्ट ए राजकीय स्कूल शिक्षक संघ ने सरकार से मांग की है कि जब अब केस कम हो रहे हैं तो स्कूल में शिक्षकों को वापस उनके मूल कार्य के लिए भेज देना चाहिए. बच्चों की बुनियाद कोविड-19 की वजह से सही से पढ़ाई नहीं होने के चलते पहले ही कमजोर हो गई है. ऐसे में शिक्षकों को तुरंत कोविड-19 ड्यूटी से मुक्त कर देना छात्रों के हित में होगा.

बता दें कि सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षकों की वैक्सीनेशन, एयरपोर्ट आदि जगहों पर ड्यूटी लगी हुई है. वहीं तनाव से निपटने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस संबंध में एससीआरटी ने सर्कुलर जारी किया है.

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति में लगातार सुधार हो (Covid 19 numbers are decreasing) रहा है. 3 जनवरी से 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया (vaccination of teenagers in delhi) शुरू हुई है. सरकार के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 85 फीसदी बच्चों को पहली खुराक लग चुकी है.

इसी कड़ी में अब कोविड-19 के केस कम हो रहे हैं और बड़ी संख्या में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को वैक्सीन लग चुकी है. इसी को देखते हुए संतराम सेक्रेटरी डिस्ट्रिक्ट वेस्ट ए राजकीय स्कूल शिक्षक संघ ने कहा कि जब केस कम हो रहे हैं तो स्कूल में शिक्षकों को वापस मूल कार्य के लिए भेज देना चाहिए.

कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार की ओर से शिक्षकों की कोविड-19 ड्यूटी लगाई गई थी.
दिल्ली में कोविड-19 के मामले अब धीरे-धीरे कम हो रहे हैं. सोमवार को कोविड-19 के छह हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए थे. वहीं कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार की ओर से शिक्षकों की कोविड-19 ड्यूटी लगाई गई थी. अब कोविड-19 के केस में गिरावट देखने को मिल रही है.

इसी को देखते हुए संतराम सेक्रेटरी डिस्टिक वेस्ट ए राजकीय स्कूल शिक्षक संघ ने सरकार से मांग की है कि जब अब केस कम हो रहे हैं तो स्कूल में शिक्षकों को वापस उनके मूल कार्य के लिए भेज देना चाहिए. बच्चों की बुनियाद कोविड-19 की वजह से सही से पढ़ाई नहीं होने के चलते पहले ही कमजोर हो गई है. ऐसे में शिक्षकों को तुरंत कोविड-19 ड्यूटी से मुक्त कर देना छात्रों के हित में होगा.

बता दें कि सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षकों की वैक्सीनेशन, एयरपोर्ट आदि जगहों पर ड्यूटी लगी हुई है. वहीं तनाव से निपटने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस संबंध में एससीआरटी ने सर्कुलर जारी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.