नई दिल्ली: वेटरन्स इंडिया अपने मिशन को पूरा करने के लिए तीस लाख से अधिक पूर्व सैनिकों को हर साल देश के लिए अच्छा कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करता है. इस बार वेटरंस इंडिया ने दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में केंद्रीय राज्यमंत्री एवं पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह पहुंचे. उन्होने खुद अपने हाथों से देश के लिए अच्छे कार्य करने वाले अलग-अलग राज्यों से आए लोगों को समाज और देश हित राष्ट्र हित में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया.
इस कार्यक्रम में एक्सीलेंस ऑफ बिजनेस टॉप लीडरशिप का अवार्ड तरुण राज अरोड़ा को मिला. बता दें की तरुण राज अरोड़ा एक मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेस टॉप लीडर हैं. उनके इंस्टाग्राम पर लाखो फॉलोअर हैं. वह भारत में बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए मैनेजमेंट आइडियाज देते हैं, जिनका अनुभव उन्होंने अपने बिजनेस में आए उतार-चढ़ाव से लिया है. वह एक कुशल उधमी है और कई बिजनेस अवार्ड के विजेता बन चुके हैं. वहीं उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्राउड ऑफ मिशन एक्सीलेंस इन बिजनेस टॉप लीडरशिप के अवार्ड से केंद्रीय राज्यमंत्री पूर्व सेना प्रमुख जनरल ने उन्हें इस अवार्ड से सम्मानित किया.
तरुण राज अरोड़ा ने बताया कि उनका यही संदेश है कि जो लोग बिजनेस में अपना हाथ आगे बढ़ाना चाहते हैं वो छोटी-छोटी चीजों से अपने बिजनेस को शुरू करें और ईमानदारी के साथ करें. कभी भी निराश ना हो, उतार-चढ़ाव आते हैं लेकिन अगर आप उस काम को ईमानदारी और लगन के साथ करते हैं तो 1 दिन आपको सफलता जरूर हासिल होगी.
ये भी पढ़ें: दादा साहेब फाल्के पुरस्कार पाकर गदगद हुईं आशा पारेख, बोलीं विश्वास नहीं हो रहा
वहीं इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने वेटरेंस इंडिया की टीम की सराहना की. उन्होंने कहा कि वेटरन्स इंडिया अपने मिशन को पूरा करने के लिए तीस लाख से अधिक पूर्व सैनिकों को एक लोकतांत्रिक जागृति के लिए एक राष्ट्रवादी समाज बनाने के लिए कार्य कर रहा है. साथ ही राष्ट्र के लिए देश हित में काम करने वाले लोगों को सम्मानित भी भी कर रहा हैं. इसके लिए इसके वेटरन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय मिश्रा की तारीफ की और कहां की वेटरेंस इंडिया अवॉर्ड्स में आए देश के अलग-अलग राज्यों से लोगों को उन्होंने खुद अपने हाथों से अवार्ड देना एक अच्छा अनुभव है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप