नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए इस साल दिल्ली में मोहर्रम के अवसर पर ताजिया जुलूस नहीं निकाला जाएगा. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा आदेश जारी किया गया है. जिसका पालन करते हुए दिल्ली पुलिस ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है.
धार्मिक संस्थाओं को दिए गए निर्देश
हर साल मोहर्रम के अवसर पर निकलने वाले ताजिया जुलूस इस साल दिल्ली में नहीं निकाले जाएंगे. कोरोना की वजह से सरकार ने ताजिया और जुलूस निकाले जाने पर पाबंदी लगाई है और इस आदेश का पालन करवाने हेतु दिल्ली पुलिस ने अपनी तैयारियां पुख्ता कर ली है. जुलूस निकाले जाने वाले संभावित मार्ग पर दिल्ली पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग की गई है और अतिरिक्त पुलिस बलों को भी तैनात किया गया है.
इसके साथ ही जुलूस निकालने वाले सभी संगठनों को भी दिल्ली पुलिस द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि इस साल अनुमति नहीं होने के कारण किसी प्रकार का जुलूस नहीं निकाला जाए. अगर फिर भी कोई संगठन जुलूस निकालता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
शहादत के रूप में मनाया जाता है मोहर्रम
मोहर्रम के इस त्यौहार को पैगंबर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत के रूप में मनाया जाता है. इस दिन सौगवार काले कपड़े पहनकर मातम करते हैं और ताजिए का जुलूस निकालकर अपने गम का इजहार करते हैं. लेकिन इस साल कोरोना को देखते हुए सरकार द्वारा ताजिया जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी गई है.