ETV Bharat / city

उन्नाव रेप केस: 'UP में पीड़िता को है खतरा', सूबे के मुखिया को दिल्ली महिला आयोग ने लिखा खत

उन्नाव रेप केस मामले में कार हादसे के बाद से पीड़िता व उसके वकील की हालत गंभीर बनी हुई है. ऐसे में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पीड़िता से मिलने अस्पताल पहुंची.

डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष ने की पीड़िता से मुलाकात,etv bharat
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 7:54 AM IST

Updated : Jul 30, 2019, 11:30 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता इस वक्त लखनऊ के अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है. इसी बीच दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अस्पताल में जाकर पीड़िता और उसके परिवार मुलाकात की.

इस मुलाकात के बाद स्वाति मालीवाल ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से इस मामले पर जल्द कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही विधायक कुलदीप सेंगर को बीजेपी और उत्तर प्रदेश विधानसभा से बर्खास्त करने को भी कहा है.

DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल रेप पीड़िता से मिलने अस्पताल पहुंची

पीड़िता की हालत नाजुक
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि मुलाकात के दौरान अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि पीड़िता और उसके वकील की हालत काफी नाजुक है और शायद ही वह जिंदा बच पाए. डीसीडब्ल्यू के मुताबिक डॉक्टरों का कहना था, पीड़िता वह उसके वकील को इस वक्त अच्छे इलाज की सख्त जरूरत है.


परिवार वालों की गई जान
बीजेपी से विधायक कुलदीप सेंगर पर पीड़िता ने जब से बलात्कार का आरोप लगाया है. तब से पीड़िता के ऊपर आफतों का पहाड़ टूट पड़ा है. पीड़ित के परिवार से सड़क दुर्घटना में दो की मौत हुई है. जिसमें पहले पीड़िता के पिता की मौत हुई. वहीं अब चाची और मौसी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वहीं पीड़िता और उसका वकील अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं.


दिल्ली एयर लिफ्ट कराने की मांग
पीड़ित के परिवार और अस्पताल के डॉक्टरों से बातचीत के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पीड़ित को एयर लिफ्ट कराकर दिल्ली में अच्छा उपचार दिलाने का अनुरोध किया है. साथ ही कहा है कि यदि वह उत्तर प्रदेश में रही तो उनकी जिंदगी को खतरा रहेगा.

इसके अलावा पत्र में स्वाति मालीवाल ने मुकदमे की निष्पक्ष सुनवाई माननीय सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में करवाने का अनुरोध किया है. फिलहाल आरोपी विधायक के खिलाफ मर्डर का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता इस वक्त लखनऊ के अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है. इसी बीच दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अस्पताल में जाकर पीड़िता और उसके परिवार मुलाकात की.

इस मुलाकात के बाद स्वाति मालीवाल ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से इस मामले पर जल्द कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही विधायक कुलदीप सेंगर को बीजेपी और उत्तर प्रदेश विधानसभा से बर्खास्त करने को भी कहा है.

DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल रेप पीड़िता से मिलने अस्पताल पहुंची

पीड़िता की हालत नाजुक
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि मुलाकात के दौरान अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि पीड़िता और उसके वकील की हालत काफी नाजुक है और शायद ही वह जिंदा बच पाए. डीसीडब्ल्यू के मुताबिक डॉक्टरों का कहना था, पीड़िता वह उसके वकील को इस वक्त अच्छे इलाज की सख्त जरूरत है.


परिवार वालों की गई जान
बीजेपी से विधायक कुलदीप सेंगर पर पीड़िता ने जब से बलात्कार का आरोप लगाया है. तब से पीड़िता के ऊपर आफतों का पहाड़ टूट पड़ा है. पीड़ित के परिवार से सड़क दुर्घटना में दो की मौत हुई है. जिसमें पहले पीड़िता के पिता की मौत हुई. वहीं अब चाची और मौसी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वहीं पीड़िता और उसका वकील अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं.


दिल्ली एयर लिफ्ट कराने की मांग
पीड़ित के परिवार और अस्पताल के डॉक्टरों से बातचीत के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पीड़ित को एयर लिफ्ट कराकर दिल्ली में अच्छा उपचार दिलाने का अनुरोध किया है. साथ ही कहा है कि यदि वह उत्तर प्रदेश में रही तो उनकी जिंदगी को खतरा रहेगा.

इसके अलावा पत्र में स्वाति मालीवाल ने मुकदमे की निष्पक्ष सुनवाई माननीय सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में करवाने का अनुरोध किया है. फिलहाल आरोपी विधायक के खिलाफ मर्डर का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Intro:उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता इस वक्त लखनऊ अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है इसी बीच दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पीड़िता और उसके परिवार वालों से अस्पताल में जाकर मुलाकात की, मुलाकात के बाद स्वाति मालीवाल ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है, साथ ही विधायक कुलदीप सिंगर को बीजेपी और उत्तर प्रदेश विधानसभा से बर्खास्त करने को भी कहा है.


Body:पीड़िता की हालत नाजुक
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि मुलाकात के दौरान अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि पीड़ित और उसके वकील की हालत काफी नाजुक है और शायद ही वह जिंदा बच पाए, डीसीडब्ल्यू के मुताबिक डॉक्टरों का कहना था कि पीड़ितों को इस वक्त अच्छे इलाज की सख्त से सख्त जरूरत है

बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर पर रेप का आरोप
आरोपों के मुताबिक बीजेपी के वर्तमान विधायक कुलदीप सेंगर पर पीड़िता ने जब से बलात्कार का आरोप लगाया है तब से पीड़िता के ऊपर कई अत्याचार किए जा रहे हैं यहां तक कि पीड़ित के परिवार की सड़क दुर्घटना करवाई गई जिसमें पीड़िता की दो साथियों की मौत हो गई वहीं पीड़िता और उसका वकील गंभीर रूप से घायल हो गया,

परिवार के सदस्यों की गई जान
आरोपों के मुताबिक पीड़िता के परिवार में उसके पिता को पहले ही मार दिया गया और जो इस मामले में चश्मदीद गवाह उसकी दोनों चाचियों की भी सड़क दुर्घटना में जान चली गई, वही पीड़िता खुद और उसका वकील अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं.

दिल्ली एयर लिफ्ट कराने की मांग
पीड़ित के परिवार और अस्पताल के डॉक्टरों से बातचीत के बाद दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने पीड़ित को एयर लिफ्ट करा कर दिल्ली में अच्छा उपचार दिलाए जाने का अनुरोध किया है साथ ही कहा है कि यदि वह उत्तर प्रदेश में रहेंगे तो उनकी जिंदगी को खतरा रहेगा


Conclusion:इसके अलावा पत्र में स्वाति मालीवाल ने मुकदमे की निष्पक्ष सुनवाई माननीय सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में करवाने का अनुरोध किया है फिलहाल मामले में आरोपी विधायक के खिलाफ मडर की एफआइआर दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है


note- पत्र और नोटिस की कॉपी रैप से भेजी है
Last Updated : Jul 30, 2019, 11:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.