नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता इस वक्त लखनऊ के अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है. इसी बीच दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अस्पताल में जाकर पीड़िता और उसके परिवार मुलाकात की.
इस मुलाकात के बाद स्वाति मालीवाल ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से इस मामले पर जल्द कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही विधायक कुलदीप सेंगर को बीजेपी और उत्तर प्रदेश विधानसभा से बर्खास्त करने को भी कहा है.
पीड़िता की हालत नाजुक
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि मुलाकात के दौरान अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि पीड़िता और उसके वकील की हालत काफी नाजुक है और शायद ही वह जिंदा बच पाए. डीसीडब्ल्यू के मुताबिक डॉक्टरों का कहना था, पीड़िता वह उसके वकील को इस वक्त अच्छे इलाज की सख्त जरूरत है.
परिवार वालों की गई जान
बीजेपी से विधायक कुलदीप सेंगर पर पीड़िता ने जब से बलात्कार का आरोप लगाया है. तब से पीड़िता के ऊपर आफतों का पहाड़ टूट पड़ा है. पीड़ित के परिवार से सड़क दुर्घटना में दो की मौत हुई है. जिसमें पहले पीड़िता के पिता की मौत हुई. वहीं अब चाची और मौसी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वहीं पीड़िता और उसका वकील अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं.
दिल्ली एयर लिफ्ट कराने की मांग
पीड़ित के परिवार और अस्पताल के डॉक्टरों से बातचीत के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पीड़ित को एयर लिफ्ट कराकर दिल्ली में अच्छा उपचार दिलाने का अनुरोध किया है. साथ ही कहा है कि यदि वह उत्तर प्रदेश में रही तो उनकी जिंदगी को खतरा रहेगा.
इसके अलावा पत्र में स्वाति मालीवाल ने मुकदमे की निष्पक्ष सुनवाई माननीय सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में करवाने का अनुरोध किया है. फिलहाल आरोपी विधायक के खिलाफ मर्डर का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.