ETV Bharat / city

स्वाति मालीवाल का रिप्ड जीन्स पर तीरथ सिंह रावत को जवाब - रिप्ड जीन्स पर स्वाति मालीवाल की प्रतिक्रिया

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का लड़कियों की जीन्स को लेकर टिप्पणी करना महंगा पड़ रहा है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा जहां लगातार हमलावर है. वहीं सोशल मीडिया पर तीरथ सिंह रावत के खिलाफ मुहिम भी चलाई जा रही है.

swati maliwal attacks on tirath singh rawat
रिप्ड जीन्स पर तीरथ सिंह रावत को जवाब
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 6:25 PM IST

नई दिल्ली : उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने करारा जवाब दिया है. स्वाति मालीवाल ने रिप्ड जीन्स में अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा कर तीरथ सिंह रावत पर हमला बोला है.

रिप्ड जीन्स पर तीरथ सिंह रावत को जवाब

ये भी पढ़ें : दिल्ली के पुलिस स्टेशनों में नहीं हैं लेडी SHO, महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस

स्वाति मालीवाल का तीरथ सिंह रावत पर तीखा हमला

स्वाति मालीवाल ने लिखा कि समाज में महिलाओं के साथ रेप उनके छोटे कपड़े पहनने से नहीं, बल्कि तीरथ सिंह रावत जैसी सोच रखने वाले समाज से होते हैं. जो रूढ़िवादी सोच को लेकर समाज में अराजकता फैला रहे हैं. मैं समाज में सभी महिलाओं के सम्मान और अधिकार के लिए साथ खड़ी हूं.

swati maliwal attacks on tirath singh rawat
रिप्ड जीन्स में लड़कियां
swati maliwal attacks on tirath singh rawat
सोशल मीडिया पर रिप्ड जीन्स में फोटो

ये भी पढ़ें : DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने उत्तराखंड के सीएम की टिप्पणी को बताया शर्मनाक

इसके अलावा तीरथ सिंह रावत के खिलाफ सोशल मीडिया पर #rippedjeanstwitter मुहिम चलाई जा रही है. इस मुहिम को समर्थन देते हुए महिलाएं रिप्ड जींस में अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रही है. साथ ही समाज में महिलाओं के पहनावे को लेकर गंदी सोच रखने वालों को जवाब दिया है.

नई दिल्ली : उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने करारा जवाब दिया है. स्वाति मालीवाल ने रिप्ड जीन्स में अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा कर तीरथ सिंह रावत पर हमला बोला है.

रिप्ड जीन्स पर तीरथ सिंह रावत को जवाब

ये भी पढ़ें : दिल्ली के पुलिस स्टेशनों में नहीं हैं लेडी SHO, महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस

स्वाति मालीवाल का तीरथ सिंह रावत पर तीखा हमला

स्वाति मालीवाल ने लिखा कि समाज में महिलाओं के साथ रेप उनके छोटे कपड़े पहनने से नहीं, बल्कि तीरथ सिंह रावत जैसी सोच रखने वाले समाज से होते हैं. जो रूढ़िवादी सोच को लेकर समाज में अराजकता फैला रहे हैं. मैं समाज में सभी महिलाओं के सम्मान और अधिकार के लिए साथ खड़ी हूं.

swati maliwal attacks on tirath singh rawat
रिप्ड जीन्स में लड़कियां
swati maliwal attacks on tirath singh rawat
सोशल मीडिया पर रिप्ड जीन्स में फोटो

ये भी पढ़ें : DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने उत्तराखंड के सीएम की टिप्पणी को बताया शर्मनाक

इसके अलावा तीरथ सिंह रावत के खिलाफ सोशल मीडिया पर #rippedjeanstwitter मुहिम चलाई जा रही है. इस मुहिम को समर्थन देते हुए महिलाएं रिप्ड जींस में अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रही है. साथ ही समाज में महिलाओं के पहनावे को लेकर गंदी सोच रखने वालों को जवाब दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.