नई दिल्ली: स्वरूप नगर थाना पुलिस ने स्वरूप नगर के ही रहने वाले विनय नेगी नाम के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने डीसीएम कॉलोनी में एक घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इसी मामले में पुलिस ने विनय नेगी को गिरफ्तार किया है.
डेढ़ महीने बाद लौटा था घर
लॉकडाउन के दौरान स्वरूप नगर थाना इलाके में एक के बाद एक कई चोरी की कई वारदातें हो रही थीं. 19 तारीख को भी पुलिस को यह जानकारी मिली कि बुलंदशहर उत्तर प्रदेश का रहने वाला एक व्यक्ति जब लॉकडाउन के दौरान अपने घर करीब डेढ़ महीने बाद वापस आया तो उसने अपने घर का ताला टूटा हुआ दिखा. घर से सारे कपड़े, नगदी और सामान गायब था. चोरी का मुकदमा दर्ज कर स्वरूप नगर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी.
साथी के साथ दिया अंजाम
इस दौरान पीड़ित ने अपने पड़ोसी पर ही शक जताया. इसके आधार पर पुलिस ने विनय नेगी को गिरफ्तार किया और जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने पूरे मामले का खुलासा कर दिया. उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर के चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया था.