- नीट-पीजी: न्यायालय ने 146 नयी सीट पर एआईक्यू मॉप-अप चरण की काउंसिलिंग रद्द की
उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने 146 से अधिक नयी सीट पर 'विसंगतियों को दुरुस्त करने' के लिए नीट-पीजी 2021-22 दाखिलों के लिए 'ऑल इंडिया कोटा मॉप-अप' चरण की काउंसिलिंग बृहस्पतिवार को रद्द कर दी.
- ग़ाज़ियाबाद में बुजुर्ग को रौंदकर फरार हुआ कार चालक, आरोपी की तलाश में जुटी कोतवाली पुलिस
ग़ाज़ियाबाद में एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें एक बुजुर्ग शख्स को एक गाड़ी ने कुचल दिया. वीडियो में साफ तौर पर इस पूरी घटना को देखा जा सकता है. मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
- बीजेपी सरकार ने देश भक्ति के नाम पर आम लोगों को जमकर लूटा है : अनिल चौधरी
देश में बेतहाशा बढ़ रही महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने देशव्यापी आंदोलन शुरू किया है. कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता देशभर में सरकार की नीतियों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम हों या गैस सिलेंडर, सब के दाम बढ़ते जा रहे हैं. इस बढ़ती हुई महंगाई से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है.
- National Highways पर सफर आज रात से होगा महंगा, 10 से 15% तक बढ़े टोल टैक्स
1 अप्रैल से नेशनल हाईवे पर सफर करना महंगा हो जाएगा. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने टोल टैक्स में 10 से 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. नए टोल टैक्स रेट रात 12 बजे से लागू हो जाएंगे.
- रतन टाटा को भारत रत्न देने की मांग को लेकर दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा- क्या ये हम तय करेंगे
दिल्ली हाईकोर्ट ने उद्योगपति रतन टाटा को भारत रत्न देने की मांग खारिज कर दी है. कार्यकारी चीफ जस्टिस विपिन सांघी की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि ये काम कोर्ट का नहीं है.
- नोएडा: दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल ने जीजा पर चलाई गोली, आरोपी सिहत दो गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के लडपुरा गांव में अपने जीजा को जान से मारने का प्रयास करने वाले आरोपी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार हुआ है. उसके पास से पिस्टल, कारतूस सहित वारदात में इस्तेमाल अन्य चीजें बरामद हुई है.
- मुख्यमंत्री आवास पर हुए हमले में आठ आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर बुधवार को हुई तोड़फोड़ के मामले में आठ आरोपियों को सिविल लाइन्स पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
- सूरत की 20 साल की लड़की ने घर में घुसे तीन चोर को खदेड़ा, हाथ में लगे 24 टांके
सूरत की 20 वर्षीय लड़की ने घर में घुस आए तीन चोरों से अकेली लड़कर आसपास के लोगों मिसाल पेश की है. हालांकि लुटेरों से लड़ते हुए उसके हाथ में 24 टांके लगे परंतु उसकी हिम्मत की सभी दाद देते थक नहीं रहे हैं.
- PAN-Aadhaar Linking: आज पैन-आधार लिंक नहीं कराया तो लगेगा 500 रुपये जुर्माना, जानिए लिंक करने का क्या है प्रोसेस
सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज ने कहा कि अगर किसी टैक्सपेयर्स ने अपने PAN को आधार से लिंक नहीं कराया, तो उसका PAN कार्ड 31 मार्च, 2023 के बाद निष्क्रिय या बेकार हो जाएगा.
- 2 अप्रैल से शुरू होगी महाशक्ति की आराधना का पर्व नवरात्रि, कलश स्थापना से करें मां को प्रसन्न
ईटीवी भारत धर्म में आज हम आपको बताएंगे चैत्र नवरात्रि के विषय में. इस साल 2 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि का आरंभ हो रहा है. ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास बताएंगे कि चैत्र नवरात्रि की प्रतिपदा के दिन घटस्थापना के क्या हैं शुभ मुहूर्त और कलश स्थापना से क्यों माँ होती हैं प्रसन्न.