ETV Bharat / city

रेड लाइट पर गाड़ी बंद रखने से बचेगा पेट्राेल, प्रदूषण भी हाेगा कम - सेख सराय रेड लाइट

दिल्ली में 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान चलाया जा रहा है. ईटीवी भारत की टीम ने जब इस अभियान का जायजा लिया ताे देखा कि कुछ लाेग ताे इसे अपनी आदत में शामिल कर रहे हैं वहीं कुछ अभी भी बेपरवाह हैं.

'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ'
'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ'
author img

By

Published : Oct 19, 2021, 8:42 PM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए साेमवार यानी 18 अक्टूबर से 18 नवंबर तक 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' ('Red Light On, Gaadi Off')अभियान चलाया जा रहा है. रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ आभियान का जायजा लेने की ईटीवी भारत की टीम बीआरटी रोड सेख सराय रेड लाइट पर पहुंची.

जहां देखा कि सभी सिविल डिफेंस के कर्मचारी हाथ में पोस्टर लेकर खड़े थे. कुछ लोग तो अपनी गाड़ी बंद कर दी थी लेकिन कुछ बाइक बंद नहीं थी. ऐसे लोगों से यह पूछने पर उन्हाेंने अपनी बाइक बंद क्याें नहीं की है कहा, अभी छोटी रेड लाइट है इस वजह से हमने अपनी गाड़ी बंद नहीं की. आगे से ध्यान रखेंगे और रेड लाइट ऑन होते ही अपनी गाड़ी का इंजन बंद कर देंगे. इससे प्रदूषण में भी कमी देखी जा सकती है. इससे पेट्रोल की बचत होगी.

'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान

ये खबर भी पढ़ेंः रेड लाइट पर गाड़ी इसलिये बंद नहीं करते, क्योंकि दोबारा चालू करने में होती है दिक्कत

ये खबर भी पढ़ेंः ‘रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ’ को BJP ने बताया AAP कार्यकर्ताओं को लाभ पहुंचाने वाला अभियान

दिल्ली में इस अभियान के तहत 100 चौराहों पर 2500 सिविल डिफेंस वालंटियर (civil defense volunteer) तैनात किए गए है. दिल्ली के 90 चौराहों पर 10-10 वालंटियर और 10 मुख्य चौराहों पर 20-20 सिविल डिफेंस के पर्यावरण मार्शल तैनात किए जाएंगे. यह अभियान सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक दो शिफ्ट में चलेगा.

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए साेमवार यानी 18 अक्टूबर से 18 नवंबर तक 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' ('Red Light On, Gaadi Off')अभियान चलाया जा रहा है. रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ आभियान का जायजा लेने की ईटीवी भारत की टीम बीआरटी रोड सेख सराय रेड लाइट पर पहुंची.

जहां देखा कि सभी सिविल डिफेंस के कर्मचारी हाथ में पोस्टर लेकर खड़े थे. कुछ लोग तो अपनी गाड़ी बंद कर दी थी लेकिन कुछ बाइक बंद नहीं थी. ऐसे लोगों से यह पूछने पर उन्हाेंने अपनी बाइक बंद क्याें नहीं की है कहा, अभी छोटी रेड लाइट है इस वजह से हमने अपनी गाड़ी बंद नहीं की. आगे से ध्यान रखेंगे और रेड लाइट ऑन होते ही अपनी गाड़ी का इंजन बंद कर देंगे. इससे प्रदूषण में भी कमी देखी जा सकती है. इससे पेट्रोल की बचत होगी.

'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान

ये खबर भी पढ़ेंः रेड लाइट पर गाड़ी इसलिये बंद नहीं करते, क्योंकि दोबारा चालू करने में होती है दिक्कत

ये खबर भी पढ़ेंः ‘रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ’ को BJP ने बताया AAP कार्यकर्ताओं को लाभ पहुंचाने वाला अभियान

दिल्ली में इस अभियान के तहत 100 चौराहों पर 2500 सिविल डिफेंस वालंटियर (civil defense volunteer) तैनात किए गए है. दिल्ली के 90 चौराहों पर 10-10 वालंटियर और 10 मुख्य चौराहों पर 20-20 सिविल डिफेंस के पर्यावरण मार्शल तैनात किए जाएंगे. यह अभियान सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक दो शिफ्ट में चलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.