नई दिल्ली: ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स एसोसिएशन और क्रांतिकारी युवा संगठन ने सोमवार को जंतर मंतर पर नई शिक्षा नीति के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने आरोप लगाया कि 29 जुलाई को जो शिक्षा नीति लाई गई है, वो छात्र विरोधी है. इस नीति से शिक्षा सिर्फ महंगी होगी और विश्वविद्यालयों का निजी करण बढ़ेगा.
'गरीब छात्रों की पहुंच से दूर हो जाएगी शिक्षा'
ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन की नेता रिया ने कहा कि नई शिक्षा नीति से शिक्षा महंगी होगी. जबकि शिक्षा सस्ती होनी चाहिए. इस कानून के आने के बाद शिक्षा महंगी हो जाने से गरीब छात्रों की पहुंच से बाहर हो जाएगी. इसलिए हम नई शिक्षा नीति का विरोध करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि वह इसे वापस ले.