नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार की ओर से पराली न जलाने की अपील किए जाने के बावजूद नरेला इलाके में आज पराली जलाई गई. जिससे प्रदूषण फैलने का खतरा बढ़ गया है.
गौरतलब है कि पराली का धुंआ ना सिर्फ आसपास के इलाके बल्कि कई किलोमीटर तक वातावरण को दूषित कर देता है. आपको याद दिला दें कि 2 दिन पहले नरेला इलाके के हिरणकी गांव में इसी मुद्दे को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पहुंचे थे. अरविंद केजरीवाल ने एक बायो डी कंपोजर घोल का छिड़काव खेतों में किया था.
पराली जलाने से बढ़ा प्रदूषण का खतरा
सीएम केजरीवाल ने बताया भी था कि लोगों को पराली जलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और यह गोल ही पराली को खाद में तब्दील करके जमीन को उपजाऊ बनाएगा, लेकिन बावजूद इसके नरेला इलाके के बाद में गांव के पास बड़ी तादाद में पराली जलाई जा रही है. लोग अभी भी प्रदूषण को लेकर के जागरूक दिखाई नहीं दे रहे हैं और लगातार देहात के खेतों में पराली जलाते हुए नजर आ रहे हैं, जो कि आने वाले समय में प्रदूषण को देखते हुए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है.