नई दिल्ली: बीजेपी नेता विजय गोयल के घर पर अपने सवालों का जवाब लेने के लिए पहुंचे 'आप' नेता 2 घंटे तक धरने पर बैठे रहे. लेकिन गोयल उनसे नहीं मिले और अंततः सभी को वापस लौटना पड़ा. सांसद संजय सिंह पार्टी नेता दिलीप पांडेय, विधायक नरेश यादव, जरनैल सिंह, जितेंद्र तोमर और सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ विजय गोयल के घर सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक धरने पर बैठे रहे. विजय गोयल नहीं मिले. इन्हें बताया गया कि विजय गोयल प्रदेश कार्यालय में किसी बैठक में शामिल हैं.
'मैं प्रदेश कार्यालय में मीटिंग में हूं'
इस बीच विजय गोयल ने एक ट्वीट भी किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि मैं प्रदेश कार्यालय में मीटिंग में हूं और मुझे घर वालों से पता चला है कि 'आप' के संजय सिंह मेरे घर धरने पर बैठे हैं. पार्टी कार्यालय से विजय गोयल सदर बाजार पहुंच गए. जहां उन्होंने भी पानी बिल के मुद्दे पर केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इसे लेकर विजय गोयल ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि 'आम आदमी पार्टी के लोग मेरे घर पर धरना देकर समय खराब कर रहे हैं और मैं सदर बाजार के भीड़-भाड़ वाले इलाके में केजरीवाल सरकार को एक्सपोज कर रहा हूं.'
2 घंटे के इंतजार के बाद
इधर 2 घंटे के इंतजार के बाद संजय सिंह ने दिलीप पांडेय को विजय गोयल के घर भेजा यह जानने के लिए कि उनके आने की कोई सूचना है या नहीं. विजय गोयल के पीए से बात कर लौटे दिलीप पांडेय ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि अगर वे पानी बिजली के मुद्दे पर सीरियस होते और दिल्ली की जनता के साथ खड़े होते तो हमारे सवालों का जवाब जरूर देते. हमने 2 घंटे उनका इंतजार किया, वे नहीं आए. अब हम लौट रहे हैं.
प्रदर्शन और नारेबाजी कर लौटना पड़ा
गौरतलब है कि यह पूरा घटनाक्रम विजय गोयल को लिखी गई संजय सिंह की चिट्ठी शुरू हुआ था. जिसमें संजय सिंह ने गोयल से 3 सवाल पूछे थे. विजय गोयल की तरफ से उन सवालों के जवाब नहीं मिले, उसके बाद 1 सितम्बर को संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि वे 2 सितंबर को विजय गोयल के घर इन सवालों के जवाब के लिए जाएंगे. आज वे वहां पहुंचे लेकिन विजय गोयल नहीं मिले और बस धरना प्रदर्शन और नारेबाजी कर इन्हें वापस लौटना पड़ा.