नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली के विभिन्न इलाकों, खासकर हॉस्पिटल के आस-पास के इलाकों को लगातार सैनेटाइज किया जा रहा है. इसी क्रम में आज वेस्ट दिल्ली के डीएम नेहा बंसल के नेतृत्व में मोती नगर को जल बोर्ड की टीम द्वारा सैनेटाइज किया जा रहा है.
सैनिटाइजर का छिड़काव
जल बोर्ड के कर्मचारी मोती नगर इलाके में सड़कों और गलियों में घूम-घूम कर सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहे हैं. इस दौरान कर्मचारियों सड़कों पर स्थित दुकानों, बोर्ड, गाड़ी आदि पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया. वहीं डीएम नेहा बंसल के अनुसार जब दिल्ली में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए, दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली को सैनेटाइज करने का आदेश दे दिया गया था. ताकि समय रहते हुए इस वायरस को फैलने से रोका जा सकें.
'दिया जा रहा है पूरा ध्यान'
इसके अलावा दिल्ली जल बोर्ड की टीम ने उन जगहों पर भी सैनिटाइजर का छिड़काव किया, जिन जगहों पर वायरस होने की संभावना काफी अधिक रहती है. ताकि छोटी सी भी चूक किसी बड़ी लापरवाही का कारण बन सकें.