इस तरह शुरु किया करियर
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) का नाम आज कौन नहीं जानता, लेकिन एक साधारण परिवार से आई अंकिता की जिंदगी आसान कभी नहीं रही. 19 दिसंबर 1984, मध्यप्रदेश के इंदौर में महाराष्ट्रीयन परिवार में पैदा हुई, अंकिता लोखंडे को बचपन से ही एक्टिंग का शौक तो था, लेकिन इंदौर में रास्ता नहीं मिला, तो 2005 में ग्रेजुएट होते ही मायानगरी मुंबई चली आई और बन गई टीवी का पॉपुलर चेहरा. (Popular tv actress Ankita Lokhande) ...
अंकिता (Ankita Lokhande) का टीवी करियर 2006 में टैलेंट हंट रियलिटी शो से शुरू हुआ. फिर टीवी की दुनिया सबसे पहला और बड़ा ब्रेक एकता कपूर के शो पवित्र रिश्ता से मिला. इस शो से वह बेहद लोकप्रिय हुईं, उन्हें घर-घर अर्चना के नाम से पहचाना जाने लगा.
![इंस्टाग्राम से तस्वीर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13944699_hj-6.jpg)
![इंस्टाग्राम से तस्वीर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13944699_hj-2.jpg)
जब जिंदगी में आए सुशांत ...
पवित्र रिश्ता (Pavitra Rishta) के सेट में अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत ऐसे करीब आए कि फिर रिश्ता जुड़ता चला गया. इस शो में अंकिता के साथ सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में नजर आए थे. इन दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया. शो के दौरान दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई थी. साल 2016 में दोनों अलग हो गए थे, मगर दोस्ती फिर भी टूट नहीं पाई.
![इंस्टाग्राम से तस्वीर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13944699_hj.jpg)
टीवी के साथ बड़े पर्दे पर भी दस्तक
अंकिता (Ankita Lokhande) की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें, तो साल 2019 में उन्होंने कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका (Film Manikarnika) से करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह फिल्म बागी-3 में भी नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके अलावा टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख लीड रोल में थे.
![इंस्टाग्राम से तस्वीर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13944699_hj-9.jpg)
![इंस्टाग्राम से तस्वीर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13944699_hj-8.jpg)
काम के साथ अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) रिलेशन्स के लिए भी सुर्खियों में रही हैं. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ रिलेशन्स को अंकिता की खूब चर्चाएं होती रही. दिलचस्प बात यह है कि अंकिता ने इसे कभी किसी से छिपाया भी नहीं. चाहे फिर नजदीकियां रही या फिर दूरियां बढ़ी. मीडिया को उनके रिलेशन्स के बारे में सब कुछ पता रहा और उन्होनें भी कुछ छिपाया नहीं. सुशांत सिंह राजपूत को फिल्मों में कामयाबी मिलने के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए.
![इंस्टाग्राम से तस्वीर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13944699_hj-7.jpg)
मुश्किल वक्त में सुशांत के परिवार के साथ रहीं
सुशांत सिंह राजपूत के अचानक गुजर जाने का सदमा यकीकन अंकिता लोखंडे को रहा होगा, लेकिन इस दौरान भी वो मजबूती के साथ सुशांत के परिजनों के साथ खड़ी रहीं. वो रिश्ता जो टूट चुका था, उसके लिए फिर इस तरह खड़ा होना अंकिता की पर्सनेलिटी को यूनिक बनाता रहा. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, मगर उनके जाने का गम फैंस समेत उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे को भी है. सुशांत से लंबे समय तक करीब रहने के चलते अंकिता लोखंडे उनसे इतना जुड़ी हुई हैं कि उन्हें लगता है कि वो आज भी सुशांत से बातें कर सकती हैं. वो उनसे इतना लगाव रखती हैं कि वो उन्हें भूल नहीं सकतीं. यही वजह है कि उन्होंने आज तक एक भी फोटो पोस्ट करके सुशांत को RIP यानी रेस्ट इन पीस नहीं लिखा. अंकिता ने कभी ये मान ही नहीं कि सुशांत सिंह अब नहीं रहें.
![इंस्टाग्राम से तस्वीर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13944699_hj-5.jpg)
शादी के बाद नई जिंदगी शुरु कर रही हैं अंकिता
टीवी की दुनिया में सबका दिल जीतने वाली अंकिता लोखंडे ने बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग से जबरदस्त पहचान बनाई है. अंकिता लोखंडे बीते 14 दिसंबर को अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं. अंकिता अपनी शादी पर किसी शहजादी से कम नहीं लग रही थीं.
![इंस्टाग्राम से तस्वीर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13944699_hj-10.jpg)
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप