नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर लगातार कम हो रही है, वहीं कोरोना को मात देने वालों की दर लगातार बढ़ती जा रही है. जून महीने में एक समय जो संक्रमण दर करीब 35 फीसदी थी, वो अब घटकर 3.5 फीसदी पर पहुंच चुकी है, वहीं 86.4 फीसदी लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या भी लगातार कम हो रही है.
करीब 80 फीसदी बेड खाली
दिल्ली में अभी कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या करीब 13 हज़ार है. कम होती एक्टिव मरीजों की संख्या के कारण दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में बेड्स की उपलब्धता भी बढ़ती जा रही है.
अभी 15475 बेड्स में से मात्र 3210 पर ही मरीज हैं, बाकी 7778 मरीज अपने घरों पर ही होम आइसोलेशन में हैं. 12,265 बेड्स अभी अस्पतालों में खाली हैं, यह कुल संख्या का 79.25 फीसदी है.
सीएम ने जाहिर किया संतोष
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज घटती संक्रमण दर और बढ़ती रिकवरी दर का जिक्र करते हुए दिल्ली की स्थिति को लेकर संतोष जाहिर किया, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि लड़ाई अभी जीती नहीं गई है. मुख्यमंत्री ने इसके लिए डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ का धन्यवाद भी किया. मुख्यमंत्री बुराड़ी में नवनिर्मित अस्पताल का उद्घाटन कर रहे थे.
अभी नहीं जीती लड़ाई
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के 2 करोड़ लोग कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार दोनों ही मिलकर इसके लिए काम कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के केस कम हुए हैं, रिकवरी बढ़ी है, मृत्यु दर कम हुआ है और पॉजिटिविटी रेट भी कम हुआ है. उन्होंने इसके लिए डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ्स को बधाई दी. लेकिन यह कहा कि अभी यह लड़ाई जीती नहीं गई है.