ETV Bharat / city

रंग-बिरंगी होती जा रही इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर, अब खराब फूलों और सब्जियों के इस प्रोडक्ट का लीजिए आनंद

राजधानी में लगे इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (India International Trade Fair) में अजब-गजब रंग देखने को मिल रहा है. तमाम प्रदर्शित वस्तुओं के बीच अब आपके सामने मंदिर में चढ़े फूल, खराब सब्जी व फल के बने हुए साबुन के साथ कई उत्पाद सामने लेकर आए हैं, जो फेयर में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.

author img

By

Published : Nov 22, 2021, 11:06 PM IST

इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर
इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर

नई दिल्ली : प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में 40वां इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (40th India International Trade Fair) चल रहा है. वहीं, ट्रेड फेयर में अलग-अलग रंग देखने को मिल रहा है. हॉल नंबर सात एमएसएमई पवेलियन में मंदिर में चढ़े फूल, खराब सब्जी व फल का बना हुआ साबुन अन्य स्किन केयर का उत्पाद चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें कि इन प्रोडक्ट का कारोबार शुरू करने वाले जगतजीत सिंह पेशे से इंजीनियर हैं और मृदुला भारद्वाज निजी बैंक में कार्यरत थीं.

वहीं, खराब फूल और सब्जियों से साबुन व स्किन केयर प्रोडक्ट (skin care products) की कंपनी शुरू करने वाले जगतजीत सिंह से ईटीवी भारत ने बात की. उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान नौकरी में मुश्किल आ रही थी. उन मुश्किलों का हाल निकलते हुए यह काम शुरू किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मंदिरों में चढ़ने वाला फूल फेंक दिए जाते थे, लेकिन अब उन फूलों को फेंकने की जगह हमने मंदिरों में से उन फूलों को लेकर साबुन व अन्य स्किन केयर प्रोडक्ट बना रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण किसानों के फूल मंडी में नहीं पहुंच पा रहे थे वह खेत में खराब हो रहे थे उन किसानों से संपर्क किया और उनसे फूल खरीदना शुरू कर दिया. इससे उन किसानों की फसल और मेहनत के उन्हें पैसे आसानी से मिल पा रहे हैं.

इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर

इसे भी पढे़ं: 'आत्मनिर्भर' भारत की थीम पर युवाओं ने शुरू किया स्टार्टअप, असम के जंगलों से लेकर आए हैं बेहद ही खास 'वाइल्ड टी'


इसके अलावा एक अन्य संस्थापक सदस्य मृदुला भारद्वाज ने कहा कि कोविड-19 की वजह से काम प्रभावित हो गया था. इसके कारण इस काम को शुरू किया है. उन्होंने कहा कि वह खीरा, नींबू, संतरा आदि किसानों से सीधा खरीद कर साबुन, फेस वॉश, क्रीम, लिप बाम आदि बना रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इन सभी स्किन केयर प्रोडक्ट को लेकर लोगों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है लेकिन सबसे अधिक लोग फूल व सब्जियों के बड़े साबुन पसंद कर रहे हैं.साथ ही कहा कि नीम का ब्रश और कंघी आदि भी बना रहे हैं. बता दें कि जगतजीत सिंह पेशे से इंजीनियर हैं और मृदुला भारद्वाज निजी बैंक में कार्यरत थी.

श्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

नई दिल्ली : प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में 40वां इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (40th India International Trade Fair) चल रहा है. वहीं, ट्रेड फेयर में अलग-अलग रंग देखने को मिल रहा है. हॉल नंबर सात एमएसएमई पवेलियन में मंदिर में चढ़े फूल, खराब सब्जी व फल का बना हुआ साबुन अन्य स्किन केयर का उत्पाद चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें कि इन प्रोडक्ट का कारोबार शुरू करने वाले जगतजीत सिंह पेशे से इंजीनियर हैं और मृदुला भारद्वाज निजी बैंक में कार्यरत थीं.

वहीं, खराब फूल और सब्जियों से साबुन व स्किन केयर प्रोडक्ट (skin care products) की कंपनी शुरू करने वाले जगतजीत सिंह से ईटीवी भारत ने बात की. उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान नौकरी में मुश्किल आ रही थी. उन मुश्किलों का हाल निकलते हुए यह काम शुरू किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मंदिरों में चढ़ने वाला फूल फेंक दिए जाते थे, लेकिन अब उन फूलों को फेंकने की जगह हमने मंदिरों में से उन फूलों को लेकर साबुन व अन्य स्किन केयर प्रोडक्ट बना रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण किसानों के फूल मंडी में नहीं पहुंच पा रहे थे वह खेत में खराब हो रहे थे उन किसानों से संपर्क किया और उनसे फूल खरीदना शुरू कर दिया. इससे उन किसानों की फसल और मेहनत के उन्हें पैसे आसानी से मिल पा रहे हैं.

इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर

इसे भी पढे़ं: 'आत्मनिर्भर' भारत की थीम पर युवाओं ने शुरू किया स्टार्टअप, असम के जंगलों से लेकर आए हैं बेहद ही खास 'वाइल्ड टी'


इसके अलावा एक अन्य संस्थापक सदस्य मृदुला भारद्वाज ने कहा कि कोविड-19 की वजह से काम प्रभावित हो गया था. इसके कारण इस काम को शुरू किया है. उन्होंने कहा कि वह खीरा, नींबू, संतरा आदि किसानों से सीधा खरीद कर साबुन, फेस वॉश, क्रीम, लिप बाम आदि बना रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इन सभी स्किन केयर प्रोडक्ट को लेकर लोगों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है लेकिन सबसे अधिक लोग फूल व सब्जियों के बड़े साबुन पसंद कर रहे हैं.साथ ही कहा कि नीम का ब्रश और कंघी आदि भी बना रहे हैं. बता दें कि जगतजीत सिंह पेशे से इंजीनियर हैं और मृदुला भारद्वाज निजी बैंक में कार्यरत थी.

श्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.