ETV Bharat / city

सड़क किनारे खड़ी दोपहिया वाहनों को कार ने मारी टक्कर, उड़ गए परखच्चे

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी कई दो पहिया वाहनों को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है. पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है.

speeding car collided with motorcycle in delhi
सड़क किनारे खड़ी दोपहिया वाहनों को कार ने मारी टक्कर
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 1:31 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि कार समेत दोपहिया वाहनों के परखच्चे उड़ गए. हालांकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है. लोगों की मदद से पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है.

इस हादसे के बाद आस-पास के लोगों में हड़कंप मंच गया. लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. कार चालक ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन आस-पास के लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

सड़क किनारे खड़ी दोपहिया वाहनों को कार ने मारी टक्कर

ये भी पढ़ें : शाम को टहलने निकले डॉक्टर दंपति की दुर्घटना से मौत

वहीं कार चालक के पिता ने पुलिसकर्मी से हाथापाई की, जिसके बाद पुलिस ने कार चालक के पिता को भी हिरास्त में ले लिया. चश्मदीद का कहना है कि वह पास के ही पार्क में घूम रहा था. उसने देखा कि एक कार चालक तेज रफ्तार से आया और कई दोपहिया वाहन को टक्कर मार दिया.

उन्होंने बताया कि कार चालक नशे कि हालत में दिख रहा था. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. फिलहाल मंगोलपुरी थाना पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि कार समेत दोपहिया वाहनों के परखच्चे उड़ गए. हालांकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है. लोगों की मदद से पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है.

इस हादसे के बाद आस-पास के लोगों में हड़कंप मंच गया. लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. कार चालक ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन आस-पास के लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

सड़क किनारे खड़ी दोपहिया वाहनों को कार ने मारी टक्कर

ये भी पढ़ें : शाम को टहलने निकले डॉक्टर दंपति की दुर्घटना से मौत

वहीं कार चालक के पिता ने पुलिसकर्मी से हाथापाई की, जिसके बाद पुलिस ने कार चालक के पिता को भी हिरास्त में ले लिया. चश्मदीद का कहना है कि वह पास के ही पार्क में घूम रहा था. उसने देखा कि एक कार चालक तेज रफ्तार से आया और कई दोपहिया वाहन को टक्कर मार दिया.

उन्होंने बताया कि कार चालक नशे कि हालत में दिख रहा था. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. फिलहाल मंगोलपुरी थाना पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.