नई दिल्ली: जासूसी के शक में एक वरिष्ठ पत्रकार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. आरोपी राजीव शर्मा के खिलाफ स्पेशल सेल ने ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. इसके पास से कुछ रक्षा संबंधी दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिसे लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
स्पेशल सेल सूत्रों के अनुसार उन्हें यह सूचना मिली थी कि एक वरिष्ठ पत्रकार के पास कुछ संदिग्ध दस्तावेज हैं. इसे लेकर स्पेशल सेल की टीम लगातार छानबीन कर रही थी. इस दौरान उन्हें कुछ अहम जानकारियां मिलीं, जिसके आधार पर स्वतंत्र पत्रकार राजीव शर्मा को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपी राजीव शर्मा पीतमपुरा का रहने वाला है. तलाशी में उसके पास से रक्षा संबंधित कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं. इसके बाद उसके खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में यह दस्तावेज काफी महत्वपूर्ण लग रहे हैं, जिसे लेकर रक्षा मंत्रालय से जानकारी जुटाई जा रही है.
छह दिन की पुलिस रिमांड पर आरोपी
पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजीव शर्मा कई न्यूज़ एजेंसी और अखबार के साथ काम कर चुके हैं. राजीव को गिरफ्तार करने के बाद अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. फिलहाल स्पेशल सेल की टीम जनकपुरी स्थित अपने दफ्तर में राजीव शर्मा से पूछताछ कर रही है. उससे यह जानने की कोशिश चल रही है कि वह दस्तावेज कहां से लाया और किसे देने वाला था.