नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को रिकॉर्ड समय में गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए आरोपियों ने बीते 14 दिसंबर को लैपटॉप, मोबाइल फोन और स्कूटी की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. सूचना के मुताबिक यह लूट तीनों आरोपियों में से एक की गर्लफ्रेंड को क्रिसमस का महंगा उपहार देने के लिए की गई थी.
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के डीसीपी गौरव शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सरोजनी नगर से लूट की वारदात की सूचना मिली. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बीती 14 दिसंबर को तीन लोग उसके घर में जबरदस्ती घुस आए और लूट की वारदात को अंजाम देने लगे. मिली जानकारी के अनुसार तीनों आरोपियों ने पीड़ित के घर से लैपटॉप और मोबाइल सहित स्कूटी की भी लूट करी.
ये भी पढ़ें: दिन-दहाड़े ऑफिस के गार्ड की पिटाई कर लूट के मामले में दो बदमाश गिरफ्तार
मामले की सूचना पर पुलिस एक्शन लेते हुए टीम का गठन कर जांच में जुट गई, जिसके बाद सीसीटीवी सर्विलांस और अन्य सुरागों की मदद से तीनों आरोपियों को ढूंढ निकाला.
पुलिस पूछताछ में पता चला कि यह लूट की वारदात तीनों आरोपियों में से एक आरोपी की गर्लफ्रेंड को क्रिसमस पर महंगा उपहार देने के लिए की गई. फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और आगे की कार्रवाई जारी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप