नई दिल्ली: साउथ एमसीडी में कोरोना से संक्रमित एक सफाई कर्मचारी की मौत हो गई है. निगम कर्मी साउथ दिल्ली के भोगल में तैनात था. 23 अप्रैल को कोरोना की पुष्टि होने के बाद उसे एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी हालत लगातार बिगड़ रही थी. मौत हो जाने के बाद उसके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है.
23 अप्रैल को आई थी रिपोर्ट पॉजिटिव
साउथ एमसीडी के अधिकारियों ने बताया कि उक्त कर्मचारी को किसी कोरोना संबंधित हॉटस्पॉट या डिसइन्फेक्शन के काम पर नहीं लगाया गया था. 22 अप्रैल को उसे लेबर संबंधित समस्या के चलते अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था.
23 अप्रैल को कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. कहा जा रहा है कि यह कर्मी लीवर संबंधित किसी समस्या से भी ग्रसित था. सफाई कर्मचारी अपने पीछे 5 लोगों का परिवार छोड़ गया है. इसमें 4 बच्चे और एक पत्नी शामिल है. साउथ एमसीडी के अन्य कर्मचारियों को भी इस खबर से गहरा दुख पहुंचा है.