ETV Bharat / city

SDMC: नए सिरे से शुरू होगी अटल आहार योजना, 15 रुपये में मिलेगा भरपेट खाना

author img

By

Published : Dec 28, 2019, 10:24 PM IST

साल 2018-19 में अटल आहार योजना को शुरू किया गया था. शुरुआत में इसके लिए निगम ने तीन चुनिंदा जगहों पर ₹10 में खाना देकर इसकी शुरुआत की थी. बीते दिनों ईटीवी भारत नहीं इसका खुलासा किया था कि जिन जगहों और दुकानों पर अटल आहार योजना के तहत खाना मिलना था वह दुकानें बंद पड़ी हैं.

south mcd to remodel atal aahar yojana in delhi
15 रुपये में मिलेगा भरपेट खाना

नई दिल्ली: अपने चौथे वित्तीय वर्ष में साउथ एमसीडी अटल आहार योजना को नए सिरे से शुरू करेगी. 2021-22 बजट में इसकी घोषणा की गई है. इसके तहत ₹15 में साउथ एमसीडी के अधीन आने वाले लोगों को भरपेट खाना मिलेगा जिसमें पूरी-सब्जी, चावल, दाल, सलाद, रायता आदि मिलेंगे.

15 रुपये में मिलेगा भरपेट खाना
2018 में हुई थी शुरुआतजानकारी के मुताबिक, साल 2018-19 में अटल आहार योजना को शुरू किया गया था. शुरुआत में इसके लिए निगम ने तीन चुनिंदा जगहों पर ₹10 में खाना देकर इसकी शुरुआत की थी. बीते दिनों ईटीवी भारत ने हीं इसका खुलासा किया था कि जिन जगहों और दुकानों पर अटल आहार योजना के तहत खाना मिलना था वह दुकानें बंद पड़ी हैं.क्या है प्लान!बीते दिन नेता सदन कमलजीत सहरावत ने बजट पढ़ते हुए कहा कि अटल आहार योजना को री-मॉड्यूल कर शुरू करने की जरूरत है. इसकी कीमत 10 से 15 रुपये करने की बात कही गई है. शुरुआत में हर जोन में 5-5 इनबिल्ट किचन मोबाइल वैन को चलाने के लिए टेंडर किए जाएंगे. बिडर को दोपहर में योजना के तहत खाना मुहैया कराना होगा जबकि शाम को वह अन्य खाने के सामान बेच सकेगा. इससे अलग फूड वैन का इस्तेमाल कमर्शियल एडवर्टाइजमेंट के लिए भी किया जा सकेगा.सस्ता खाना था चुनावी वायदाबताते चलें कि लोगों को सस्ता खाना मुहैया कराना भारतीय जनता पार्टी का चुनावी वायदा था. निगम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी किए गए मेनिफेस्टो में बाकायदा ₹10 में थाली देने की बात कही गई थी. इसे शुरू भी किया गया लेकिन ये अब तक सफल नहीं रही है.

नई दिल्ली: अपने चौथे वित्तीय वर्ष में साउथ एमसीडी अटल आहार योजना को नए सिरे से शुरू करेगी. 2021-22 बजट में इसकी घोषणा की गई है. इसके तहत ₹15 में साउथ एमसीडी के अधीन आने वाले लोगों को भरपेट खाना मिलेगा जिसमें पूरी-सब्जी, चावल, दाल, सलाद, रायता आदि मिलेंगे.

15 रुपये में मिलेगा भरपेट खाना
2018 में हुई थी शुरुआतजानकारी के मुताबिक, साल 2018-19 में अटल आहार योजना को शुरू किया गया था. शुरुआत में इसके लिए निगम ने तीन चुनिंदा जगहों पर ₹10 में खाना देकर इसकी शुरुआत की थी. बीते दिनों ईटीवी भारत ने हीं इसका खुलासा किया था कि जिन जगहों और दुकानों पर अटल आहार योजना के तहत खाना मिलना था वह दुकानें बंद पड़ी हैं.क्या है प्लान!बीते दिन नेता सदन कमलजीत सहरावत ने बजट पढ़ते हुए कहा कि अटल आहार योजना को री-मॉड्यूल कर शुरू करने की जरूरत है. इसकी कीमत 10 से 15 रुपये करने की बात कही गई है. शुरुआत में हर जोन में 5-5 इनबिल्ट किचन मोबाइल वैन को चलाने के लिए टेंडर किए जाएंगे. बिडर को दोपहर में योजना के तहत खाना मुहैया कराना होगा जबकि शाम को वह अन्य खाने के सामान बेच सकेगा. इससे अलग फूड वैन का इस्तेमाल कमर्शियल एडवर्टाइजमेंट के लिए भी किया जा सकेगा.सस्ता खाना था चुनावी वायदाबताते चलें कि लोगों को सस्ता खाना मुहैया कराना भारतीय जनता पार्टी का चुनावी वायदा था. निगम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी किए गए मेनिफेस्टो में बाकायदा ₹10 में थाली देने की बात कही गई थी. इसे शुरू भी किया गया लेकिन ये अब तक सफल नहीं रही है.
Intro:नई दिल्ली:
अपने चौथे वित्तीय वर्ष में साउथ एमसीडी अटल आहार योजना को नए सिरे से शुरू करेगी. 2021-22 बजट में इसकी घोषणा की गई है. इसके तहत ₹15 में साउथ एमसीडी के अधीन आने वाले लोगों को भरपेट खाना मिलेगा जिसमें पूरी-सब्जी, चावल, दाल, सलाद, रायता आदि मिलेंगे.


Body:2018 में हुई थी शुरुआत
जानकारी के मुताबिक, साल 2018-19 में अटल आहार योजना को शुरू किया गया था. शुरुआत में इसके लिए निगम ने तीन चुनिंदा जगहों पर ₹10 में खाना देकर इसकी शुरुआत की थी. बीते दिनों ईटीवी भारत नहीं इसका खुलासा किया था कि जिन जगहों और दुकानों पर अटल आहार योजना के तहत खाना मिलना था वह दुकानें बंद पड़ी हैं.

क्या है प्लान!
बीते दिन नेता सदन कमलजीत सहरावत ने बजट पढ़ते हुए कहा कि अटल आहार योजना को रीमाड्यूल कर शुरू करने की जरूरत है. इसकी कीमत 10 से 15 रुपये करने की बात कही गई है. शुरुआत में हर जोन में 5-5 इनबिल्ट किचन मोबाइल वैन को चलाने के लिए टेंडर किए जाएंगे. बिडर को दोपहर में योजना के तहत खाना मुहैया कराना होगा जबकि शाम को वह अन्य खाने के सामान बेच सकेगा. इससे अलग फूड वैन का इस्तेमाल कमर्शियल एडवर्टाइजमेंट के लिए भी किया जा सकेगा.



Conclusion:सस्ता खाना था चुनावी वायदा
बताते चलें कि लोगों को सस्ता खाना मुहैया कराना भारतीय जनता पार्टी का चुनावी वायदा था. निगम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी किए गए मेनिफेस्टो में बाकायदा ₹10 में थाली देने की बात कही गई थी. इसे शुरू भी किया गया लेकिन ये अब तक सफल नहीं रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.