नई दिल्ली: तबलीगी मरकज़ के बाद देशभर में संक्रमण के खतरे के साथ-साथ एजेंसियां निजामुद्दीन के उस इलाके का खास ध्यान रख रही हैं जहां ये बिल्डिंग मौजूद है. शायद यही कारण है कि यहां 5 किलोमीटर की रेडियस में पूरे इलाके को सैनिटाइज करने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है. जानकारी के मुताबिक 3 दिनों से यहां लगातार यह एक्सरसाइज चल रही है.
पूरे इलाके को किया जा रहा सैनिटाइज
साउथ एमसीडी के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, निगम के कर्मचारियों को यहां वाटर टैंकर, स्प्रिंकलर्स, ट्रैक्टर और अब ड्रोन की मदद से भी इलाके में सैनिटाइजेशन के लिए कहा गया है. क्षेत्र में ड्रोन और दमकल वाहनों के जरिए बिल्डिंग के ऊपर और आसपास की जगहों पर 1% सोडियम हाइपोक्लोराइड सोल्यूशन का छिड़काव किया गया है.
जनस्वास्थ्य कर्मियों की एक टीम मरकज़ बिल्डिंग खाली होने के बाद से इस बिल्डिंग को अंदर से सैनिटाइजेशन कर रही है. बिल्डिंग में 8 फ्लोर और बेसमेंट हैं. इसे सैनिटाइज करने में 40 कर्मचारियों की टीम लगी हुई है.
'इलाके को सैनिटाइज करना जरूरी'
एक अधिकारी ने बताया कि मरकज में रह रहे लोग कहां कहां गए थे यह शायद ही पता चल पाए लेकिन इलाके में रह रहे लोगों को संक्रमण ना हो इस को सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है. उन्होंने बताया कि आसपास के इलाके को सैनिटाइज करना बहुत जरूरी है. निगम कर्मचारियों को इस विषय में लगातार आदेश मिल रहे हैं और अभी ये बंद नहीं किया जाएगा.