ETV Bharat / city

साउथ दिल्ली के घिटोरनी में शुरू हुआ कुत्तों का शवदाह गृह, मेयर ने किया उद्घाटन

कुत्तों के अंतिम संस्कार के लिए शवदाह गृह शुरू हुआ है. यह सुविधा रेड पॉज़ रेस्क्यू नाम के संगठन की ओर से शुरू की गई है. बुधवार को साउथ एमसीडी मेयर अनामिका ने इसका उद्घाटन किया.

south mcd mayor anamika inugurates dog cremation ground
मेयर ने किया उद्घाटन
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 11:29 AM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के घिटोरनी में कुत्तों के अंतिम संस्कार के लिए शवदाह गृह शुरू हुआ है. यह सुविधा रेड पॉज़ रेस्क्यू नाम के संगठन की ओर से शुरू की गई है. बुधवार को साउथ एमसीडी मेयर अनामिका ने इसका उद्घाटन किया.

कुत्तों का शवदाह गृह
मेयर अनामिका ने कहा कि यह पहल कुत्तों से प्यार करने वालों के लिए एक अच्छा कदम है क्योंकि उनकी मृत्यु के बाद उनके दाह संस्कार के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. अंतिम संस्कार के लिए यहां 2 पर मैसेज लगाए गए हैं जिसमें 25 किलोग्राम और 25 से 50 किलो के मृत कुत्तों का अंतिम संस्कार किया जा सकता है.
south mcd mayor anamika inugurates dog cremation ground
मेयर ने किया उद्घाटन
मेयर ने कहा कि यहां कुत्तों का दाह संस्कार गौरव और सम्मान के साथ किया जा सकेगा. साथ ही यह प्रणाली वातावरण को स्वच्छ रखने और हरित दिल्ली की ओर भी एक स्वस्थ पहल है. इस मौके पर एक डॉग रेस्क्यू एंबुलेंस की भी शुरुआत की गई जिसे घायल कुत्तों के उपचार के लिए उपयोग में लाया जाएगा. यह सुविधा निशुल्क होगी.

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के घिटोरनी में कुत्तों के अंतिम संस्कार के लिए शवदाह गृह शुरू हुआ है. यह सुविधा रेड पॉज़ रेस्क्यू नाम के संगठन की ओर से शुरू की गई है. बुधवार को साउथ एमसीडी मेयर अनामिका ने इसका उद्घाटन किया.

कुत्तों का शवदाह गृह
मेयर अनामिका ने कहा कि यह पहल कुत्तों से प्यार करने वालों के लिए एक अच्छा कदम है क्योंकि उनकी मृत्यु के बाद उनके दाह संस्कार के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. अंतिम संस्कार के लिए यहां 2 पर मैसेज लगाए गए हैं जिसमें 25 किलोग्राम और 25 से 50 किलो के मृत कुत्तों का अंतिम संस्कार किया जा सकता है.
south mcd mayor anamika inugurates dog cremation ground
मेयर ने किया उद्घाटन
मेयर ने कहा कि यहां कुत्तों का दाह संस्कार गौरव और सम्मान के साथ किया जा सकेगा. साथ ही यह प्रणाली वातावरण को स्वच्छ रखने और हरित दिल्ली की ओर भी एक स्वस्थ पहल है. इस मौके पर एक डॉग रेस्क्यू एंबुलेंस की भी शुरुआत की गई जिसे घायल कुत्तों के उपचार के लिए उपयोग में लाया जाएगा. यह सुविधा निशुल्क होगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.