नई दिल्ली: कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी जहां बीते रविवार से सर गंगाराम अस्पताल में एडमिट थी, तो वहीं बुधवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई है. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार उनकी हालत में सुधार है और ऐसे में उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
सोनिया गांधी को अस्पताल से छुट्टी मिली
वहीं गंगाराम अस्पताल के चेयरमैन डीएस राणा ने बताया बीते रविवार शाम 7 बजे उन्हें गंगाराम अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जहां उन्हें पेट में इन्फेक्शन पाया गया था. वहीं अब उनकी हालत में सुधार है और ऐसे में अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. गंगाराम अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि उनके पेट में इंफेक्शन से अब उन्हें निजात मिली है और पहले से काफी फायदा है.