ETV Bharat / city

कोरोना: प्रहलादपुर में जरूरतमंदों तक सामाजिक संस्था ने पहुंचाया खाना

author img

By

Published : Apr 9, 2020, 4:21 PM IST

Updated : Apr 9, 2020, 5:33 PM IST

लॉकडाउन के समय में दिहाड़ी मजदूरी करने वालों को खुद के लिए, परिवार के लिए दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में कुछ सामाजिक संस्था के लोग आगे आकर जरूरतमंद लोगों को खाना बांट रहे हैं. ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे. सामाजिक संस्था के लोग जरूरतमंद लोगों तक अपने फंड से खाना मुहैया करा रहे हैं.

Social organization provided food to the needy people in Prahladpur delhi lockdown
कोरोना वायरस संक्रमण दिल्ली लॉकडाउन प्रहलादपुर खाद्य सामग्री वितरण सामाजिक संस्था खाद्य सामग्री वितरण दिहाड़ी मजदूरों में खाद्य सामग्री वितरण सोशल डिस्टेंसिंग

नई दिल्ली: देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच कोई व्यक्ति भूखा न रहे, इसके लिए शासन और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हैं. इतना ही नहीं इस बीच कई सामाजिक संस्थाओं के लोग भी बढ़-चढ़ कर अपनी सहभागिता दिखा रहे हैं. वे उन लोगों के बीच पहुँच रहे हैं जो इस दौर में अपने लिए दो वक्त की रोटी जुटा पाने में असमर्थ हैं.

जरूरतमंदों को खाना बांटते सामाजिक के लोग

जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे खाना

राजधानी दिल्ली समेत पूरे भारतवर्ष में 21 दिन का लॉकडाउन लागू है. लिहाजा ऐसे समय में खासतौर पर दिहाड़ी मजदूरी करने वालों के सामने ज्यादा दिक्कत-परेशानी आ रही है. इन लोगों के लिए दो वक्त की रोटी का बंदोबस्त कर पाना काफी कठिन हो जा रहा है.

हालांकि दिल्ली सरकार सभी गरीब और मजदूर तबकों के लिए खाने का बंदोबस्त कर रही है. लेकिन इसके बावजूद अभी भी कुछ लोग हैं जो दिल्ली सरकार की योजना से वंचित हो रहे हैं.

ऐसे ही लोगों तक कुछ सामाजिक संस्था के लोग अपने फंड से खाना मुहैया करा रहे हैं. ताकि इस आपदा की स्थिति में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे. कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली के प्रहलादपुर में भी देखने को मिला.


सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा ख्याल

संस्था के लोगों ने जरूरतमंद लोगों तक खाना बांटते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रखा. इस दौरान खाना लेने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व समझाते हुए कोरोना वायरस के बारे में भी जागरूक किया गया.

नई दिल्ली: देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच कोई व्यक्ति भूखा न रहे, इसके लिए शासन और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हैं. इतना ही नहीं इस बीच कई सामाजिक संस्थाओं के लोग भी बढ़-चढ़ कर अपनी सहभागिता दिखा रहे हैं. वे उन लोगों के बीच पहुँच रहे हैं जो इस दौर में अपने लिए दो वक्त की रोटी जुटा पाने में असमर्थ हैं.

जरूरतमंदों को खाना बांटते सामाजिक के लोग

जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे खाना

राजधानी दिल्ली समेत पूरे भारतवर्ष में 21 दिन का लॉकडाउन लागू है. लिहाजा ऐसे समय में खासतौर पर दिहाड़ी मजदूरी करने वालों के सामने ज्यादा दिक्कत-परेशानी आ रही है. इन लोगों के लिए दो वक्त की रोटी का बंदोबस्त कर पाना काफी कठिन हो जा रहा है.

हालांकि दिल्ली सरकार सभी गरीब और मजदूर तबकों के लिए खाने का बंदोबस्त कर रही है. लेकिन इसके बावजूद अभी भी कुछ लोग हैं जो दिल्ली सरकार की योजना से वंचित हो रहे हैं.

ऐसे ही लोगों तक कुछ सामाजिक संस्था के लोग अपने फंड से खाना मुहैया करा रहे हैं. ताकि इस आपदा की स्थिति में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे. कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली के प्रहलादपुर में भी देखने को मिला.


सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा ख्याल

संस्था के लोगों ने जरूरतमंद लोगों तक खाना बांटते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रखा. इस दौरान खाना लेने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व समझाते हुए कोरोना वायरस के बारे में भी जागरूक किया गया.

Last Updated : Apr 9, 2020, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.