नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली में एक कदम आगे संस्था की तरफ से जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण किया जा रहा है. साथ ही संस्था के सदस्य लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं.
एक कदम आगे संस्था कर रही लोगो की मदद
राजधानी दिल्ली में कोरोना मामलों की रफ्तार को कम करने के लिए 31 मई तक लॉकडाउन जारी है. ऐसे में कामकाज बंद होने से कई लोग परेशान हैं. लोगों की मदद करने के लिए प्रशासन हर मुमकिन प्रयास कर रहा है. वहीं प्रशासन के साथ सामाजिक संस्थाएं भी जमीनी स्तर पर लोगों की सेवा करती नजर आ रही है. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली में एक कदम आगे संस्था अलग-अलग बस्तियों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद के साथ, संस्था के सदस्य उन्हें राशन वितरण कर रहे हैं.
ये भी पढ़े: दहेज में लिए 51 पौधे, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
संस्था कर रही हर संभव मदद
संस्था की अध्यक्षा संध्या सिंघल ने बताया कि उनकी संस्था का एक ही उद्देश्य है कि इस महामारी के समय कोई भी गरीब परिवार भूखा न रहे. इसके लिए वह जरूरतमंद परिवारों को राशन के साथ हर मुमकिन मदद कर रहे हैं. साथ ही इस भयानक बीमारी से बचने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.