नई दिल्ली: लॉकडाउन 3.0 के पांचवें दिन भी द्वारका पुलिस लगातार लोगों को अनाउंसमेंट कर जागरूक और सूचित कर रही है. द्वारका स्थित ककरोला में पुलिस माइक के जरिए अनाउंसमेंट कर लोगों को सूचित कर रही हैं.
दिल्ली में लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ाए जाने को लेकर पुलिसकर्मी लगातार जानकारी दे रहे हैं और लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवा से जुड़ी दुकानों के खुलने के बारे में भी बता रहे हैं. इसके अलावा पुलिस लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने के लिए भी कह रही है. ताकि लोग इस खतरनाक वायरस से बच सके और इसे फैलने से रोक सकें.
वहीं पुलिसकर्मी ने माइग्रेंट लेबर को भी जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान जो जहां है, वह वहीं रुके रहे और किसी भी चीज की आवश्यकता या जरूरत हो तो वह नजदीकी बीट स्टाफ या नजदीकी थाने में जाकर संपर्क करें.