नई दिल्ली: देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. राजधानी दिल्ली करीब 74 हजार कोरोना मामलों के साथ देश में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. जिसको लेकर बीजेपी दिल्ली प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने ईटीवी भारत से बात करते हुए आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला है.
'नाकामी का परिणाम दिल्ली वाले भुगत रहे हैं'
बीजेपी नेता श्याम जाजू का कहना है कि दिल्ली सरकार की नाकामी का परिणाम दिल्ली की जनता को भुगतना पड़ रहा है. उनका कहना है कि जबसे अमित शाह ने दिल्ली को अपने हाथ में लिया है उसके बाद से करीब 1.5 लाख कोरोना टेस्टिंग हुई है. जिसमें 30 हजार लोग संक्रमित पाए गए हैं. इसके हिसाब से राज्य में हर 5 वां व्यक्ति संक्रमित है. ये शुरू से ही सिर्फ दिल्ली सरकार के ढीले-ढाले रवैये से हुआ है. इसका परिणाम यह है कि दिल्ली आज बदतर हालात में है.
AAP लगाती है हर बात पर अड़ंगा
बीजेपी नेता का कहना है कि अगर केंद्र सरकार पहले दिल्ली में हस्तक्षेप करती तो केजरीवाल सरकार जनता को गुमराह करती है कि केंद्र हमें काम नहीं करने देती. लेकिन केंद्र सरकार की मदद के बिना केजरीवाल सरकार की सारी व्यवस्थाएं विफल रही है.
शाह के आने बाद हालात पर पाएंगे काबू
उनका कहना है कि अब गृहमंत्री अमित शाह ने जिम्मा संभाला है तो हर दिन दिल्ली के अलग अलग इलाकों में फ्री कोरोना टेस्टिंग की जा रही है. जिससे लोगों में जागरूकता बढ़ती जा रही है. साथ अस्पतालों के हालात भी सुधारे जा रहे हैं. जिससे मरीजों का इलाज अच्छे से हो सके और अलग-अलग जगहों में क्वारंटाइन सेंटर बनाए जा रहे हैं, जिससे हमारे पास बेड की कमी ना हो.