ETV Bharat / city

गांधी नगर मार्केट को बंद करने की फैली अफवाह, मार्केट एसोसिएशन ने किया साफ - दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले

कोरोना नियमों (Corona Protocol) के पालन को लेकर दिल्ली सरकार (Delhi Government) सख्त रुख अपना रही है. इसी कड़ी में कोरोना नियमों के उल्लंघन (Corona rules violation) को देखते हुए गांधी नगर के मुखर्जी गली मार्केट की दुकानों को 12 जुलाई तक बंद रखने का आदेश दिया है.

shops of mukherjee nagar shut down till 12 july on violation of corona guidelines
मुखर्जी गली की दुकानों को बंद करने का दिया गया है निर्देश
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 4:09 AM IST

Updated : Jul 16, 2021, 7:11 AM IST

नई दिल्ली : कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर जिला प्रसाशन ने गांधी नगर के मुखर्जी गली मार्केट की दुकानों को 12 जुलाई तक बंद रखने का आदेश दिया है. हालांकि इस आदेश के बाद पूरे गांधी नगर मार्केट को बंद किये जाने की चर्चा फैल गई है. इसे लेकर स्थानीय मार्केट एसोसिएशन ने साफ किया है गांधी नगर की सिर्फ मुखर्जी गली की एक दर्जन दूकानों को बंद करने का आदेश दिया गया है.

दरअसल, कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर बाजारों को शर्तो के साथ खोलने की इजाजत दी गई है. बाजारों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन की जिम्मेदारी मार्केट एसोसिएशन को दी गई है. प्रशासन इन बाजारों पर लगातार नजर बनाए हुई है. शनिवार को एसडीएम ने मुखर्जी गली मार्केट में कोरोना प्रोटोकॉल का उलंघन पाया. जिसके कारण एसडीएम की रिपोर्ट पर डीएम ने 4 जुलाई से 12 जुलाई तक बंद रखने का आदेश दिया है.

मुखर्जी गली की दुकानों को बंद करने का दिया गया है निर्देश
वहीं, गांधी नगर मार्केट व्यापार संघ के प्रधान व मनोनीत निगम पार्षद हसीबुल हसन ने कहा की कुछ लोगों ने अफवाह फैलाई है कि गांधी नगर मार्केट को बंद कर दिया गया है, लेकिन ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि मुखर्जी गली के कुछ दुकानदारों ने कोरोना प्रोटॉकल नियम का उलंघन किया था. उन्ही दुकानों को 4 जुलाई से 12 जुलाई तक डीएम की ओर से बंद किये जाने का आदेश दिया गया है.

ये भी पढ़ें : Corona protocol का उल्लंघन, लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट अगले आदेश तक बंद

इससे पहले राजधानी के बड़े बाजारों में से एक लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया हैं. दिल्ली में लंबे चले लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक की शुरुआत की गई है. लेकिन शर्त कोविड-19 पोटोकॉल के पालन की रखी गई है. नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें : कोरोना नियमों के पालन में सख्ती : 5 जुलाई तक के लिए बंद हुआ लक्ष्मी नगर मार्केट

अनलॉक के बाद ये मार्केट खुला था. लेकिन यहां नियमों का पालन नहीं हो रहा था और संक्रमण का खतरा बढ़ रहा था. इसी के बाद जिला प्रशासन ने अगले आदेश तक मार्केट बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है. बताया जा रहा है कि मार्केट एसोसिएशन और जिला प्रशासन के मीटिंग के बाद बाजार को लेकर कोई निर्णय किया जा सकता है.

नई दिल्ली : कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर जिला प्रसाशन ने गांधी नगर के मुखर्जी गली मार्केट की दुकानों को 12 जुलाई तक बंद रखने का आदेश दिया है. हालांकि इस आदेश के बाद पूरे गांधी नगर मार्केट को बंद किये जाने की चर्चा फैल गई है. इसे लेकर स्थानीय मार्केट एसोसिएशन ने साफ किया है गांधी नगर की सिर्फ मुखर्जी गली की एक दर्जन दूकानों को बंद करने का आदेश दिया गया है.

दरअसल, कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर बाजारों को शर्तो के साथ खोलने की इजाजत दी गई है. बाजारों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन की जिम्मेदारी मार्केट एसोसिएशन को दी गई है. प्रशासन इन बाजारों पर लगातार नजर बनाए हुई है. शनिवार को एसडीएम ने मुखर्जी गली मार्केट में कोरोना प्रोटोकॉल का उलंघन पाया. जिसके कारण एसडीएम की रिपोर्ट पर डीएम ने 4 जुलाई से 12 जुलाई तक बंद रखने का आदेश दिया है.

मुखर्जी गली की दुकानों को बंद करने का दिया गया है निर्देश
वहीं, गांधी नगर मार्केट व्यापार संघ के प्रधान व मनोनीत निगम पार्षद हसीबुल हसन ने कहा की कुछ लोगों ने अफवाह फैलाई है कि गांधी नगर मार्केट को बंद कर दिया गया है, लेकिन ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि मुखर्जी गली के कुछ दुकानदारों ने कोरोना प्रोटॉकल नियम का उलंघन किया था. उन्ही दुकानों को 4 जुलाई से 12 जुलाई तक डीएम की ओर से बंद किये जाने का आदेश दिया गया है.

ये भी पढ़ें : Corona protocol का उल्लंघन, लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट अगले आदेश तक बंद

इससे पहले राजधानी के बड़े बाजारों में से एक लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया हैं. दिल्ली में लंबे चले लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक की शुरुआत की गई है. लेकिन शर्त कोविड-19 पोटोकॉल के पालन की रखी गई है. नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें : कोरोना नियमों के पालन में सख्ती : 5 जुलाई तक के लिए बंद हुआ लक्ष्मी नगर मार्केट

अनलॉक के बाद ये मार्केट खुला था. लेकिन यहां नियमों का पालन नहीं हो रहा था और संक्रमण का खतरा बढ़ रहा था. इसी के बाद जिला प्रशासन ने अगले आदेश तक मार्केट बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है. बताया जा रहा है कि मार्केट एसोसिएशन और जिला प्रशासन के मीटिंग के बाद बाजार को लेकर कोई निर्णय किया जा सकता है.

Last Updated : Jul 16, 2021, 7:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.