नई दिल्ली : कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर जिला प्रसाशन ने गांधी नगर के मुखर्जी गली मार्केट की दुकानों को 12 जुलाई तक बंद रखने का आदेश दिया है. हालांकि इस आदेश के बाद पूरे गांधी नगर मार्केट को बंद किये जाने की चर्चा फैल गई है. इसे लेकर स्थानीय मार्केट एसोसिएशन ने साफ किया है गांधी नगर की सिर्फ मुखर्जी गली की एक दर्जन दूकानों को बंद करने का आदेश दिया गया है.
दरअसल, कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर बाजारों को शर्तो के साथ खोलने की इजाजत दी गई है. बाजारों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन की जिम्मेदारी मार्केट एसोसिएशन को दी गई है. प्रशासन इन बाजारों पर लगातार नजर बनाए हुई है. शनिवार को एसडीएम ने मुखर्जी गली मार्केट में कोरोना प्रोटोकॉल का उलंघन पाया. जिसके कारण एसडीएम की रिपोर्ट पर डीएम ने 4 जुलाई से 12 जुलाई तक बंद रखने का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें : Corona protocol का उल्लंघन, लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट अगले आदेश तक बंद
इससे पहले राजधानी के बड़े बाजारों में से एक लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया हैं. दिल्ली में लंबे चले लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक की शुरुआत की गई है. लेकिन शर्त कोविड-19 पोटोकॉल के पालन की रखी गई है. नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें : कोरोना नियमों के पालन में सख्ती : 5 जुलाई तक के लिए बंद हुआ लक्ष्मी नगर मार्केट
अनलॉक के बाद ये मार्केट खुला था. लेकिन यहां नियमों का पालन नहीं हो रहा था और संक्रमण का खतरा बढ़ रहा था. इसी के बाद जिला प्रशासन ने अगले आदेश तक मार्केट बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है. बताया जा रहा है कि मार्केट एसोसिएशन और जिला प्रशासन के मीटिंग के बाद बाजार को लेकर कोई निर्णय किया जा सकता है.