ETV Bharat / city

मसीहा बन शिमला पुलिस के सिपाही ने की दिल्ली के पर्यटक की मदद - dehli tourist

बीते दिनों शिमला पुलिस का एक आलग चेहरा देखने को मिला है. यहां मुसीबत में फंसे दिल्ली के पर्यटक के लिए शिमला पुलिस का जवान रजनीश मसीहा बन कर सामने आया है. पुलिस जवान ने मदद के साथ ही दंपति पर्यटक के रहने की व्यवस्था भी की. दंपति पर्यटक ने दिल्ली जाने पर वहां से एक पत्र शिमला एसपी को भेजा जिसमें पुलिस जवान द्वारा की गई सहायता की तारीफ की और शिमला पुलिस का धन्यवाद किया.

author img

By

Published : Jan 9, 2021, 2:03 AM IST

शिमलाः अटल टनल रोहतांग में पुलिस का बर्बरता पूर्वक चेहरा आने के बाद लोगों में पुलिस के खिलाफ काफी रोष था. लेकिन पुलिस हर समय गलत नही होती. पुलिस मुसीबत में फंसे लोगों के लिए फरिश्ता बन कर भी सामने आती है और ऐसा पहले भी कईं बार हो चुका है.

क्या है मामला

ताजा मामला साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2021 का है जो शिमला के खलीनी में शाम साढ़े छः बजे के करीब देखने को मिला. जब एक दिल्ली के दंपति जो कि पेशे से डॉक्टर हैं. उनकी कार खलीनी में ब्रेक डाउन हो गयी और बीच सड़क में फस गयी तभी दिल्ली से आये पर्यटक शुशील भारती ने वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान रजनीश से मदद मांगी.

पुलिस जवान ने की मदद

पुलिस जवान ने पर्यटक को बताया कि इस समय रात के 7 बज गए हैं और ठंड की वजह से मैकेनिक भी नहीं मिलेगा. तभी पुलिस जवान ने पर्यटक शुशील भारती की गाड़ी सुरक्षित जगह पार्क करवाई ओर दंपति पर्यटक के रहने की व्यवस्था की. अगले दिन जवान रजनीश ने खुद पंथाघाटी से मैकेनिक बुलवाया और गाड़ी ठीक करवाई. दंपति पर्यटक अपनी गाड़ी में फिर कुफरी घूमने गए और वापिस जाते समय पुलिस जवान रजनीश का धन्यवाद किया.

पर्यटक ने एसपी शिमला को भेजा पत्र

यही नहीं दंपति पर्यटक ने दिल्ली जाने पर वहां से एक पत्र शिमला एसपी को भेजा जिसमें पुलिस जवान द्वारा की गई सहायता की तारीफ की और शिमला पुलिस का धन्यवाद किया. पुलिस जवान रजनीश का कहना है कि उन्हें पुलिस में कानून के साथ मानव सहायता का पाठ भी पढ़ाया जाता है.

ये भी पढ़ें- नई पेंशन योजना वाले कर्मियों को ग्रेच्युटी का लाभ, वित्त विभाग ने जारी किए आदेश

शिमलाः अटल टनल रोहतांग में पुलिस का बर्बरता पूर्वक चेहरा आने के बाद लोगों में पुलिस के खिलाफ काफी रोष था. लेकिन पुलिस हर समय गलत नही होती. पुलिस मुसीबत में फंसे लोगों के लिए फरिश्ता बन कर भी सामने आती है और ऐसा पहले भी कईं बार हो चुका है.

क्या है मामला

ताजा मामला साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2021 का है जो शिमला के खलीनी में शाम साढ़े छः बजे के करीब देखने को मिला. जब एक दिल्ली के दंपति जो कि पेशे से डॉक्टर हैं. उनकी कार खलीनी में ब्रेक डाउन हो गयी और बीच सड़क में फस गयी तभी दिल्ली से आये पर्यटक शुशील भारती ने वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान रजनीश से मदद मांगी.

पुलिस जवान ने की मदद

पुलिस जवान ने पर्यटक को बताया कि इस समय रात के 7 बज गए हैं और ठंड की वजह से मैकेनिक भी नहीं मिलेगा. तभी पुलिस जवान ने पर्यटक शुशील भारती की गाड़ी सुरक्षित जगह पार्क करवाई ओर दंपति पर्यटक के रहने की व्यवस्था की. अगले दिन जवान रजनीश ने खुद पंथाघाटी से मैकेनिक बुलवाया और गाड़ी ठीक करवाई. दंपति पर्यटक अपनी गाड़ी में फिर कुफरी घूमने गए और वापिस जाते समय पुलिस जवान रजनीश का धन्यवाद किया.

पर्यटक ने एसपी शिमला को भेजा पत्र

यही नहीं दंपति पर्यटक ने दिल्ली जाने पर वहां से एक पत्र शिमला एसपी को भेजा जिसमें पुलिस जवान द्वारा की गई सहायता की तारीफ की और शिमला पुलिस का धन्यवाद किया. पुलिस जवान रजनीश का कहना है कि उन्हें पुलिस में कानून के साथ मानव सहायता का पाठ भी पढ़ाया जाता है.

ये भी पढ़ें- नई पेंशन योजना वाले कर्मियों को ग्रेच्युटी का लाभ, वित्त विभाग ने जारी किए आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.