नई दिल्ली: शाहदरा जिला की सीमापुरी, जीटीबी एनक्लेव और मानसरोवर पार्क थाना पुलिस ने अलग-अलग इलाके से एक महिला सहित तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है.
यह भी पढ़ें:- पुलिस हिरासत में फूट-फूटकर रो पड़ा सुशील पहलवान, करियर की सता रही चिंता!
महिला सहित तीन शराब तस्कर गिरफ्तार
डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान वजीराबाद निवासी अशोक, वजीरपुर गांव निवासी करण और जगतपुरी शाहदरा निवासी कमलेश के तौर पर हुई है.
290 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुआ
सीमापुरी थाने में तैनात कॉन्स्टेबल हरीश ने पेट्रोलिंग के दौरान सीमापुरी बस स्टॉप के पास से अशोक को गिरफ्तार किया. अशोक के पास से 290 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुआ. अशोक भरत नगर थाने का घोषित अपराधी है. उसके खिलाफ 10 से ज्यादा लूट और स्नेचिंग का मामला दर्ज है.
पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान गिरफ्तार में आरोपी
ज़ीटीवी थाना में तैनात हेड कॉन्स्टेबल अमित और कॉन्स्टेबल परमिंदर की टीम ने पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान जगतपुर एक्सप्लेनेशन इलाके से करण को गिरफ्तार किया. करण के पास से 75 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुआ. करण ने पूछताछ में बताया कि वह मजदूरी किया करता था. लेकिन लॉकडाउन में उसे काम नहीं मिल पा रहा है. जिसकी वजह से वह शराब की तस्करी करने लगा.
एमएस पार्क थाना में तैनात कॉन्सबल संदीप
कॉन्स्टेबल विक्रम और कॉन्स्टेबल सुमन की टीम ने पेट्रोलिंग ड्यूटी के कमलेश को गिरफ्तार किया. कमलेश के पास से 48 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुआ. कमलेश के खिलाफ एक्साइज एक्ट के सात मामला दर्ज है. पूछताछ में पता चला है दिल्ली में लॉकडाउन की वजह से शराब की दुकान बंद होने का फायदा उठाते हुए यूपी से दिल्ली में शराब लाकर बेचा करते थे.