नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा में साउथ ज़ोन की चेयरमैन कंचन माहेश्वरी ने कांति नगर वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान माहेश्वरी ने लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी किया.
सफाई का दिया आश्वासन
कंचन माहेश्वरी अधिकारियों के साथ सुबह 10 बजे कांति नगर वार्ड के कौशिक पूरी इलाके में पंहुची और सीवर, नालियों की सफाई व्यवस्था का जायज़ा लिया. इस दौरान गली नंबर 1,2,3 में सीवर और नालियों की शिकायत मिली. जिसे जल्द सफाई कराने का चेयरमैन ने आश्वासन दिया. कंचन माहेश्वरी ने इस दौरान लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक किया और लोगों को जागरूक करने के लिए पम्पलेट भी बांटे.
कोरोना से डरे नहीं सचेत रहें
माहेश्वरी ने कहा कि लोगों को कोरोना वायरस से डरने की ज़रूरत नहीं है बल्कि सचेत रहने की ज़रुरत है. उन्होंने कहा की संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए निगम सभी जरूरी उपाय कर रहा है.