नई दिल्ली : यूं तो कहानी चोरी की है, लेकिन है दिलचश्प. आप भी पढ़िए... राजधानी दिल्ली में एक चोर है. चोरी करता है, लेकिन चुराता सिर्फ स्कूटी है. उसे चोरी के लिए स्कूटी ही चाहिए होती है. 52 साल की उम्र में इस चोर पर चोरी के 30 से ज्यादा मामले दर्ज हैं, लेकिन चोरी के सारे मामले सिर्फ स्कूटी चोरी के हैं.
राजधानी में इस चोर को शाहदरा जिले (Shahdara) की कृष्णा नगर थाना पुलिस (Krishna Nagar Police) ने एक बुधवार को (Vehicle Thief) गिरफ्तार किया है. इसने राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में चोरी की. हर जगह इसने सिर्फ स्कूटी पर ही हाथ साफ किया. इस अधेड़ चोर की गिरफ्तारी से पुलिस ने आधा दर्जन वाहन चोरी के मामलों का खुलासा किया है.
डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान 52 वर्षीय जुल्फिकार अली के रूप में हुई है, जो गांधी नगर के शांति मोहल्ला का रहने वाला है. जुल्फिकार अली कृष्णा नगर थाने का घोषित अपराधी भी है.
यह भी पढ़ें:-दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े, बाइक, पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद
यह भी पढ़ें:- वाहन चोर गिरफ्तार, 10 बाइक बरामद
कृष्णा नगर क्षेत्र (Krishna Nagar ) में वाहन चोरी (vehicle thief) की घटना पर लगाम लगाने के लिए SHO रजनीश कुमार की निगरानी में टीम गठित की गई. इस टीम ने कृष्णा नगर इलाके से जुल्फिकार को चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी की निशानदेही पर अलग-अलग इलाके से चुराई गई छह स्कूटी बरामद की गई हैं. इसकी गिरफ्तारी से छह मामलों का खुलासा हुआ है. जांच में सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ 30 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.