नई दिल्ली: दिल्ली के खानपुर के जवाहर पार्क डी ब्लॉक में सीवर पूरी तरीके से बंद हो चुका है और ओवरफ्लो होकर सीवर का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. जिससे लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं स्थानीय लोगों को मजबूरन प्राइवेट सफाई कर्मचारी लगाना पड़ रहा है.
कांग्रेस नेता ओम प्रकाश चौधरी बताते हैं कि यहां के विधायक सिर्फ चुनाव में नजर आते हैं. उन्होंने निगम पार्षद के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा कि निगम पार्षद सिर्फ यह पता करवाता है कि कहां पर मकान बन रहा है और वहां से वे लोग वसूली करने का काम करते हैं.
जनप्रतिनिधियों पर लगे आरोप
उनका ये भी आरोप है कि जिस तरीके से केजरीवाल सरकार और मोदी सरकार स्वच्छ भारत के नाम पर हजारों करोड़ खर्च करती है, लेकिन दिल्ली के जवाहर पार्क में सीवर का गंदा पानी सड़कों पर भरा हुआ है. इससे मलेरिया भी होगा और डेंगू भी होगा. लेकिन इसकी सुध लेने के लिए कोई तैयार नहीं है.