नई दिल्ली: सोमवार को सेंट्रल दिल्ली के इलाके में लगने वाले 7 मेट्रो स्टेशन बंद रह सकते हैं. मेट्रो पुलिस की तरफ से इस बात की जानकारी दिल्ली मेट्रो प्रशासन को दी गई है.
दरअसल सोमवार से मानसून सत्र की शुरुआत हो रही है और दिल्ली के तीन बॉर्डर पर बैठे किसान नेताओं ने यह स्पष्ट कर दिया है कि मानसून सत्र के समय किसान संसद भवन के बाहर प्रदर्शन करेंगे. जिसको देखते हुए मेट्रो पुलिस ने दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों को यह जानकारी दी है कि जरूरत पड़ने पर सोमवार को सेंट्रल दिल्ली इलाके में लगने वाले 7 मेट्रो स्टेशन को बंद किया जा सकता है ताकि किसान मेट्रो के सहारे संसद भवन के पास ना पहुंच सके.
ये भी पढ़ें- आज किसान नेताओं से मिलेंगे दिल्ली पुलिस के अधिकारी, संसद के बाहर प्रदर्शन को लेकर होगी चर्चा
सोमवार को जिन मेट्रो स्टेशन को बंद किया जा सकता है उनमें केंद्रीय सचिवालय, पटेल चौक, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग मेट्रो सहित अन्य मेट्रो स्टेशन शामिल हैं. मेट्रो पुलिस के डीसीपी ने बताया कि मेट्रो प्रशासन को इस संबंध में सूचना दे दी गई है. अगर जरूरत पड़ती है तो सोमवार को इन 7 मेट्रो स्टेशनों को बंद किया जा सकता है.