नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में भी लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ा दिया गया है. 20 अप्रैल के बाद कुछ इलाकों में ढील दी जाने की उम्मीद जताई जा रही है. लेकिन पुलिस थानों ओर सार्वजनिक स्थानों पर सभी जगह से लोग आते है. इस बात को ध्यान में रखते हुए बुराड़ी युवा संगठन के लोगों ने एक सैनिटाइजेशन टनल बनाकर बुराड़ी थाने को समर्पित की है. एसएचओ ने टनल का उद्घाटन कर थाने के एंट्री गेट पर लगवाया है, अब जो भी व्यक्ति थाने में अपनी शिकायत लेकर आएगा व टनल के अंदर से सैनिटीज़ होकर ही अंदर जाएगा.
टनल की बुराड़ी थाने को समर्पित
बुराड़ी गांव की 'जाम निवारण समिति' के युवा संगठन के लोगों ने इस टनल को दूसरी बार बनाया है. पहले यह टनल अपने गांव के मुख्य प्रवेश द्वार पर रखी गई थी. जिसके सही प्रकार से काम करने के बाद बुराड़ी एसएचओ रमन कुमार ने भी इन लोगों से एक टनल और बनाने की मांग रखी ओर बुराड़ी थाने में रखने की बात कही. युवा संगठन के लोगों ने एक नई टनल और तैयार की, जिसे तैयार कर थाने को समर्पित किया गया है और यह टनल बुराड़ी थाने के मेन गेट पर रखी गई है.
कोई भी व्यक्ति या संस्था संपर्क कर सकती है
सैनिटाइजेशन टनल को बनाने वाले सुधीर त्यागी का कहना है कि इस टनल को बनाने में मात्र तीन से चार हजार रुपये खर्च आता है, अब तो कुछ ही घंटों की मेहनत से ही बढ़िया टनल बनाई जा सकती है. पहले ऐसी टनल आजादपुर मंडी में देखी तो अपने गांव में लिए भी बनाने का विचार आया. अब एक और बनाकर बुराड़ी थाने को समर्पित की है. यदि किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति या संस्था को ऐसी टनल की जरूरत हो तो वह संपर्क कर सकते हैं. जरूरत पड़ी तो हमारी टीम के सदस्य है वहां जाकर उनकी मदद भी करेंगे. जिस तरह से दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए कंटोनमेंट जोन की संख्या बढ़ाई है. उसके बाद इन टनल को की जरूरत भी बढ़ गई है और खासकर ऐसी सार्वजनिक जगह पर जहां हर तरह के लोगों का आना जाना होता है ।
3 से 4 हजार रुपये की लागत से बनाई जा सकती है टनल
इस टनल को बनाने में तीन से चार हजार रुपये की लागत आई, एक मोटर लगाकर उसको बिजली से कनेक्टेड किया गया, मोटर का पाइप 20 लीटर की बोतल में डाला गया जिसमें पानी और सैनिटाइजर दोनों भरे गए हैं, इसे थाने में संत्री पोस्ट के पास रखा गया है, जो भी व्यक्ति थाने में प्रवेश करेगा संत्री पहले उसे सैनिटाइज करेगा फिर उसके बाद ही वह व्यक्ति थाने में किसी भी अधिकारी से मिलने जा सकेगा.
एसएचओ ने किया धन्यवाद
टनल के थाने को समर्पित करने के बाद बुराड़ी थाने के एसएचओ रमन कुमार बुराड़ी की "जाम निवारण समिति" के युवा संगठन के लोगों का धन्यवाद कर रहे हैं. जरूरत है कि ऐसी और भी सैनिटाइजेशन टनल बनाई जाए और हर गांव और कॉलोनी के मुख्य द्वारों पर रखी जाए ताकि लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए सैनिटाइज किया जा सके.