नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली में चोरों ने एक ही दुकान को दूसरी बार निशाना बनाकर सेंधमारी कर दी. लक्ष्मीनगर इलाके में कपड़ों की दुकान में यह चोरी की वारदात हुई, जिसमें चोर कैश के साथ लाखों रुपये का सामान लेकर फरार हो गए.
वहीं चोरों ने इसी दुकान को एक बार पहले भी निशाना बनाया था. बताया जा रहा है कि रात करीब 9:30 बजे चोरों ने दुकान पर धावा बोला और लाखों का माल और कैश लेकर फरार हो गए.
पहले की वारदात के आरोपी भी नहीं पकड़े गए
चोरी का शिकार हुए दुकानदार का कहना है कि इलाके में चोरी की वारदात बढ़ रही है. पुलिस इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. थाना पुलिस नाकामयाब नजर आ रही है. उन्होंने बताया कि स्थानीय दुकानदार और लोग बेहद परेशान हैं.
जानकारी अनुसार इसी दुकान में कुछ महीने पहले भी चोरी हो चुकी है, तब भी चोर लाखों का माल लेकर गायब हो गए थे. उस वारदात को अंजाम देने वाले चोरों को पुलिस अभी तक नहीं पकड़ पाई है. ऐसे में चोरों ने एक बार फिर से उसी दुकान को निशाना बनाया और लाखों का सामान और कैश लेकर फुर्र हो गए.