नई दिल्ली : दक्षिण दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में शुक्रवार को तीन जनोपयोगी योजनाओं का शुभारंभ हुआ, जहां निजामुद्दीन इलाके में स्वचालित बहुमंजिला पजल कार पार्किंग, सोलर पैनल ई-चार्जिंग स्टेशन की स्थापना और 19 निगम डिस्पेंसरियों और टीकाकरण केंद्रों में आधुनिक उपकरण लगाया जाना शामिल है. इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे और भाजपा के दिल्ली अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कार्यक्रम में शिरकत की.
ये भी पढ़ें : सरकार के टीकाकरण अभियान में आरडब्ल्यूए दे रही सहयोग
इस दौरान अश्विनी चौबे ने कहा कि कोरोना काल में दिल्ली की साउथ एमसीडी में लोगों को सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सराहनीय प्रयास किए हैं. उन्होंने विशेष रूप से स्वास्थ्य और सफाई कर्मचारियों के कामों पर उनकी सराहना की.
वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि वित्तीय चुनौतियों के बावजूद साउथ एमसीडी ने कुशल वित्तीय प्रबंधन कर सभी योजनाओं को तय समय सीमा में पूरा किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में पार्किंग की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है और इस समस्या के निदान के लिए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने निजामुद्दीन में मल्टी लेवल कार पार्किंग का शिलान्यास किया है, जिससे व्यापक स्तर पर नागरिक लाभान्वित होंगे.
ये भी पढ़ें : जहांगीरपुरी में बाल विवाह के मामले में दूल्हा और दूल्हे का पिता गिरफ्तार
इसके अलावा निगम मेयर अनामिका ने पार्किंग परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह स्वचालित बहुमंजिला कार पार्किंग साउथ एमसीडी की तीसरी स्वचालित कार पार्किंग होगी जिसकी कुल लागत 15.76 करोड़ रुपए होगी और कुल 1338.75 वर्गमीटर क्षेत्र में फैली होगी.
उन्होंने बताया कि पार्किंग में 2 मॉड्यूल होंगे जिसमें 186 कारों की पार्किंग हो सकेगी. हर मॉड्यूल में 6 लेवल होंगे और पार्किंग के दौरान किसी भी तरह का मैनुअल इंटरफेरेंस नहीं होगा. वहीं निगम कमिश्नर ज्ञानेश भारती ने भी यहां निगम की तीनों योजनाओं से आम लोगों को होने वाले फायदे गिनाए.