नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के द्वारका इलाके में बने कारगिल अपार्टमेंट्स में नगर निगम की कार्रवाई पर राजनीतिक बवाल मचा हुआ है. एक तरफ आम आदमी पार्टी इस कार्रवाई को गलत बता रही है, तो वहीं दूसरी तरफ नगर निगम कह रही है कि शिकायत पर संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की गई और यह सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए की गई है. साउथ एमसीडी मेयर अनामिका ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर शहीदों के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया.
'अपनी राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं केजरीवाल'
मेयर अनामिका ने कहा कि यह वही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल है, जिन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े किए थे. आज अपनी राजनीतिक रोटी सेकने के लिए ये शहीदों के नाम पर उस भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं, जिसने शहीदों के परिवार का ख्याल रखा. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी के लोगों को यह ध्यान रखना चाहिए कि कारगिल अपार्टमेंट्स में रह रहे लोगों को घर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने ही अलॉट किए थे.
कार्रवाई पर बोलते हुए मेयर अनामिका ने यहां इलाके का एक बड़ा नक्शा दिखाते हुए कहा कि जिस इलाके में यह दुकानें थी, वह दरअसल दुकानें नहीं बल्कि अतिक्रमण था. लोगों की शिकायत मिली तो निगम ने कार्रवाई की और अतिक्रमण हटा दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से आम आदमी पार्टी इसे मुद्दा बना रही है, उससे तो लगता है जैसे पार्टी के लोगों की शह पर ही ये अवैध दुकानें चल रही थीं.
'नगर निगम की कार्रवाई से खुश'
इसी के साथ स्थानीय पार्षद नितिका शर्मा और वहां के लोगों ने मेयर अनामिका की बात का समर्थन किया. लोगों ने कहा कि इन दुकानों के चलते वहां सुरक्षा व्यवस्था बिगड़ रही थी. लोगों ने कहा कि वह नगर निगम की कार्रवाई से खुश हैं.