नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन सोमवार देर शाम नरेला के क्वॉरंटाइन सेंटर पहुंचे. यहां जो जमाती प्लाज्मा डोनेट करना चाहते हैं, उनसे मिले और उनका हौसला बढ़ाया. साथ ही सतेंद्र जैन ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का भी जायजा लिया.
प्लाज्मा डोनेट करने की अपील
दरअसल दिल्ली के नरेला में बड़ी संख्या में डीडीए फ्लैट बनकर तैयार थे, जो आवंटित नहीं हुए थे. इसलिए यहीं पर सबसे बड़ा क्वॉरंटाइन सेंटर बनाया गया. यहां पर बड़ी संख्या में तबलीगी जमात से जुड़े और दूसरे लोगों को भी रखा गया है. प्लाज्मा थेरेपी का दिल्ली में अच्छा रिजल्ट रहा है, जिसे देखते हुए लोगों से अपील की जा रही है कि वो अपना प्लाज्मा डोनेट करें.