नई दिल्ली: घुस लेते हुए सीबीआई के जरिए मनीष सिसोदिया के ओएसडी की हुई गिरफ्तारी पर ईटीवी भारत से बातचीत में संजय सिंह ने कहा मनीष सिसोदिया ने खुद कई भ्रष्टाचार के मामले उजागर किए हैं, उन्होंने खुद कई भ्रष्ट अधिकारियों को पकड़वाया है, इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
'प्रमाण लाए भाजपा'
इस गिरफ्तारी के बाद भाजपा के तमाम नेता इसे मनीष सिसोदिया से जोड़ रहे हैं. उनका कहना है कि वे मनीष सिसोदिया के ओएसडी थे और बिना उनकी सहमति के घुस नहीं ले सकते. इसे लेकर सवाल करने पर संजय सिंह का कहना था कि भाजपा को इस संबंध में कोई प्रमाण सामने लाना चाहिए, केवल बोलने भर से क्या हो जाता है. उन्होंने ये भी कहा कि कई भ्रष्ट अधिकारियों को खुद मनीष सिसोदिया पकड़वा चुके हैं, ऐसा क्यों करते, अगर उनके भ्रष्टाचार में हिस्सा ले रहे होते. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस है.
'भाजपा से पैसे ले लीजिए'
इससे पहले, प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय सिंह ने कहा कि भाजपा शराब और पैसे बांट रही है. उन्होंने जनता से अपील की कि भाजपा से पैसे ले लीजिए, लेकिन वोट आम आदमी पार्टी को ही दीजिए. इसे लेकर सवाल करने पर उनका कहना था कि भाजपा हर चुनाव में पैसे और शराब बांटती है, इस बार भी पैसे बांट रही है. उन्होंने कहा कि यह जनता से लिया गया पैसा है, जो भाजपा के पास जमा है, इसलिए उनसे पैसे ले लीजिए.
'चुनाव आयोग में शिकायत पर विचार'
संजय सिंह ने कहा कि वे इस मामले को लेकर चुनाव आयोग में भी जाने की तैयारी कर रहे हैं और अपनी लीगल टीम से इसपर विचार कर रहे हैं.